बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि खेल गतिविधियों में भागीदारी शारीरिक रूप से युवाओं को परिपक्व करती है। खेल स्पर्धाएं जहां हमें मान-सम्मान देती हैं वहीं जीवन में नए लक्ष्य के साथ आगे बढऩे का रास्ता भी दिखाती हैं। विधायक कौशिक शुक्रवार को गांव सांखौल मेंं संघर्ष जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित कबड्डïी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे थे। आयोजन समिति की ओर से विधायक कौशिक का स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए जा रहे विकासात्मक सहयोग पर उनका अभिनंदन किया। विधायक नरेश कौशिक ने कबड्डïी प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में हर पहलु पर हार और जीत का सामना करना पड़ता है। जीत हमें जीवन में उमंग व उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है वहीं हार हमें एक बार फिर नई शुरूआत के साथ पुरानी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढऩे का रास्ता दिखाती है। उन्होंने प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग में प्रतिभागी खिलाडिय़ों को बताया कि प्रदेश सरकार की नई खेल नीति हर आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए बनाई गई है। मौजूदा सरकार की नई खेल नीति का ही परिणाम है कि आज हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर भारत को गौरवांवित कर रहे हैं। इस मौके पर कबड्डïी कोच रणधीर सिंह, जय सिंह, समिति के पदाधिकारीगण, भाजपा नेता दिनेश खेशावत, कैप्टन बलवान खत्री, कृष्ण चंद्र व महावीर दलाल सहित अन्य ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
