बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के देवीलाल पार्क स्थित अपने ट्रिपल सी कार्यालय से पूर्व जिला परिषद चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश छिकारा अपने कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व में सीबीआई कार्यालय का घेराव के लिए रवाना हुये। दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने कहा है कि हरियाणा में खट्टर सरकार के चार साल राज्य की बदहाली के चार साल सिद्ध हुए हैं। समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा सरकार की गलत नीतियों और निक्कमेपन के कारण दुखी न हो। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में जो बड़े-बड़े वादे किए थे और हरियाणा की प्रगति के जो सब्जबाग दिखाये थे वे पूर्णतया छलावा सिद्ध हुए हैं। छिकारा ने राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर लोगों के पैसे को लूटा गया है। उन्होंने बताया कि छुट्टी पर भेजे गये सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।उन्होंने सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने को एजेंसी की स्वतंत्रता खत्म करने की अंतिम कवायद बताया।
सतीश छिकारा ने कहा कि किसानों को उनकी पैदावार के लाभकारी मूल्य देने और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का जो वायदा भाजपा ने किया था। वह केवल एक जुमला ही रह गया। गन्ना उत्पदक मिलों से अपनी उपज की अदायगी के लिए अभी तक मारे-मारे फिर रहे हैं। धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के कारण किसानों को मजबूरन कम कीमत पर धान बेचना पड़ रहा है। बाजरे की बिक्री में भी भारी घपला हो रहा है और बिचौलिये सरकार के संरक्षण में लूट मचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी भाजपा सरकार की ज्यादतियों के कारण बहुत दुखी हैं, उन्हें बीते चार सालों में अपने अधिकारों के लिए बारबार आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। रोडवेज कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं क्योंकि भाजपा सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए निजी बसों को रूट परमिट देना चाहती है जिससे हरियाणा रोडवेज को हानि होगी। राज्य के कर्मचारियों को पंजाब के बराबर वेतनमान देने का जो झांसा दिया गया था उससे भी कर्मचारियों में काफी रोष है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बीते चार सालों में राज्य में तीन लाख करोड़ रूपए से भी अधिक का माइनिंग घपला हुआ है।
सतीश छिकारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की गाढ़े पसीने की कमाई को फजूल की योजनाओं तथा विदेश की यात्रायों पर व्यर्थ लुटाया है। उन्होंने कहा कि हर रोज अखबारों में बलात्कार और अपहरण की खबरें आना आम बात हो गई है। गुण्डा तत्वों में किसी प्रकार का कोई भय नहीं है, ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सरकार नाम की कोई चीज ही न हो। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी।
सीबीआई कार्यालय का घेराव के लिए ये रहे मौजूद :
आई टी सैल अध्यक्ष सुनील अहलावत, बन्टी, नरेंद्र प्रीतम, दीपू, सतपाल बुरा, सुरेंद्र मास्टर, नवीन, विकास, राहुल आदि।
फोटो कैप्शन : सीबीआई कार्यालय का घेराव के लिए कार्यकर्ताओ के बीच कांग्रेस नेता सतीश छिकारा।