बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा से अच्छे संस्कार पैदा होते हैं।अच्छे संस्कार ही एक बड़े व्यक्तित्व के निर्माण की नींव होते हैं।उन्होंने यह विचार एच आर एस एस जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में सत्येंद्र दहिया मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे थे।समिति सदस्य दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक विकास की दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसा क्रांतिकारी अभियान शुरू किया जिसका असर लिंगानुपात की लगातार सुधरती स्थिति में दिखाई भी देने लगा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जागरूकता के कार्यक्रम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसका असर समाज पर भी दिखलाई देता है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ अब समाज को आगे आना चाहिए ताकि समाज की अच्छी तस्वीर का सृजन किया जा सके। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। शिक्षा के मंदिर में आयोजित इस सेमिनार से बच्चों को अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध होगा तथा सामाजिक बुराइयों को भी समाज से मिटाने में उनका अहम योगदान होगा। जिसका प्रभाव समाज पर गहरा पड़ेगा। इस अवसर पर सक्सेस हाइट्स एकेडमी के एचओडी अमित कुमार सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
