बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व हिन्दू परिषद् के 55वें स्थापना दिवस पर 2 सितम्बर,रविवार को अयोध्यापुरी किला मौहल्ला के बजरंग मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विहिप के हरियाणा प्रान्त के संगठन मंत्री श्री प्रेमशंकर जी ने दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और 1954 में विहिप के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि विश्व हिंदू परिषद समस्त मानव जगत के उत्थान व संरक्षण का कार्य करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मिश्री देवी कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन की चेयरमैन श्रीमती आशा गौड़ ने की। इससे पहले विहिप के प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री यशपाल गाँधी ने विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों का स्वागत पटके डालकर किया जिनमें गोधन सेवा समिति से कृष्ण भारतीय, अमित आर्य, संदीप, भारत विकास परिषद से सुरजीत घावरी, विजय पुंहानी , आर एस ओ से सतेंद्र दहिया, आरएसएस से अनिल खुराना, भाजपा से विजेंद्र दलाल, राजपाल शर्मा , जिलापरिषद अध्यक्ष परमजीत सौलधा, पार्षद इंद्रकुमार नागपाल, मोनिका गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र चुघ, गजानंद गर्ग,सुनील शर्मा,अशोक अरोड़ा,शेरसिंह वर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। मंच संचालन जिलामंत्री संजीव शर्मा ने किया। विहिप के जिलाध्यक्ष जगदीश एलावाधी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी लोगों एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका उद्धघाटन अमित दुआ द्वारा किया गया। शिविर में रक्तदान संग्रह का कार्य मिशन जनजागृति द्वारा किया गया। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह से वर्षा होने के बावजूद भी रक्तदाताओं का ताँता लगा रहा और उत्साहपूर्वक 78 लोगों ने रक्तदान किया जो की तय लक्ष्य से कही अधिक था । काफी रक्तदाताओं को समय की कमी की वजह से वापिस भेजा गया। रक्तदान शिविर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला जिनमें मनीष क्वात्रा, निशु दीवान, राहुल शर्मा, विनीत अरोरा , संजय भाटिया , शमशेर ठुकराल, अजय अरोड़ा, मुकुल प्रधान,हिमांशु आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम को आचार्य युगल कृष्ण शास्त्री एवं श्री भगवान शर्मा ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।
