बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार के काम पर जागरूकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए व्यापक व्यक्तिगत संपर्क करने के लिए पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग लेंगे। अमित शाह स्वयं मोदी सरकार की उपलब्धियों और शुरू किये गए अन्य लोक-कल्याणकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं के विवरण को लेकर कम-से-कम 50 आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे।
इस अभियान में हर पार्टी कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। इस पहल में कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए ‘नमो ऐप’ पर ‘संपर्क फॉर समर्थन’ नाम से एक विशेष अनुभाग भी उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं इनिशिएटिव्स से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे।
‘संपर्क फॉर समर्थन’ पहल की शुरुआत करते हुए वे इस महीने की 28 और 29 तारीख को क्रमशः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत करके उनसे इन योजनाओं के बारे में सीधी बात की ओर जनता से सीधा संवाद किया। उसी कड़ी में आज सरकार के 4 साल बेमिसाल सबका साथ सबका विकास
साफ_नियत सही_विकास
बहादुरगढ़ विधानसभा के मैन बाज़ार मे प्रमुख लोगों से *संपर्क_फोर_समर्थन* के तहत भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, प्रलेख विभाग के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत, पंकज गर्ग, गजानंद गर्ग, सन्दीप दहिया, संदीप गुलिया, वीरेन्द्र दलाल, संजय, घनश्याम, सुरेंद्र चुघ आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
