बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इनेलो कार्यालय में सोमवार को भूटान में आयोजित चौथी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप
में गोल्ड मेडल जीतने वाली क्षेत्र की होनहार बेटी समीक्षा पुत्री बलविंद्र सिंह का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। कर्मबीर राठी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने समीक्षा का फूलमालाओं से स्वागत किया व नोटों की मालाओंऔर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कर्मबीर राठी ने समीक्षा को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारी बेटियां खेल, ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा सहित किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। हमारी बेटियां हमारी शान है यह समीक्षा ने साबित कर दिखाया है। कर्मबीर ने खिलाड़ी समीक्षा के पिता बलविंद्र सिंह व माता प्रमिला को भी बधाई दी।
इनेलो नेता कर्मबीर ने समीक्षा को सम्मानित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि क्षेत्र के खिलाड़ी विभिन्न खेलों मेंं भाग लेते हुए पदक जीतकर आज देश व विदेशो में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। कर्मबीर राठी ने कहा कि भाजपा प्रदेश के खिलाडिय़ों की मदद करने की बजाय उन पर काले कानून थोपकर उन्हे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। पहले कांग्रेस ने 10 साल खेल नीति के नाम पर खिलाडिय़ों का शोषण किया और अब भाजपा भी कांग्रेस की राह पर चलते हुए प्रदेश के खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने की बजाय उन्हे परेशान कर रही है। कर्मबीर ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं देने का काम किया जाएगा। सम्मान समारोह में खिलाड़ी समीक्षा के साथ ललीत, दयानंद, प्रेम, विशाल, सुरेंद्र हुडडा, बबली, रानी, अनिता, सुनिता, सज्जन कौर, ललीता, सुमन, सीता,मिश्रो देवी, रेणू, संतोष, मुस्कान, भरपाई, के अलावा नरदेव दहिया, जागेंद्र खत्री, पूर्व पार्षद राजू दलाल,पूर्व पार्षद धर्म कादयान, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, श्रीमुदगिल, दलजीत दलाल, राजेंद्र दहिया, सुदामा तायल, रमेश राठी, सिद्वार्थ कुमार,हरदीप छिकारा, गौरव सैनी, जगबीर रूहिल, भारत नागपाल, राजेंद्र मेहरा पूर्व पार्षद, सत्यव्रत कादयान, प्रवीन कुमार, संदीप दलाल सहित भारी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- गोल्ड मेडल विजेेता समीक्षा को सम्मानित करते हुए पूर्व इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी व कार्यकर्ता।
