बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के पुराने भवनों के नवीनीकरण के लिए सरकार की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए प्रदेश की युवा शक्ति को संस्कारवान भी बनाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री रविवार को बहादुरगढ़ हलके के गांव कसार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन के पुर्ननिर्माण कार्य का शुभारंभ कर रहे थे। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता विधायक नरेश कौशिक ने की। गांव में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री व विधायक का ग्राम पंचायत की ओर से खुली जीप में सवार कर ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा विधायक नरेश कौशिक की अध्यक्षता में करीब सात करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन की आधारशिला रखी।
शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि वे आज महर्षि मुदगिल की पावन धरा पर आकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा सुखद माहौल में जिले इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य होगा। उन्होंने बताया कि करीब 15 माह में तैयार होने वाले इस दो मंजिला नए भवन में 12 क्लास रूम, एक लाइब्रेरी, एक बड़ा हाल, एक प्राचार्य कक्ष, एक खेल कक्ष, डाइनिंग हाल, किचन, विज्ञान कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, लैब, स्टाफ रूम, बेटियों के लिए विशेष रूम, दो स्टाफ रूम, आफिस सहित अन्य तमाम सुविधाएं बच्चों व शिक्षकों को मुहैया होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों की खस्ताहालत उन्हें पूर्व सरकारों की अनदेखी के कारण विरासत में मिली हैं। इस विरासत को दुरूस्त करने का काम मौजूदा सरकार कर रही है। राजकीय विद्यालयों के भवन जिनकी हालत दयनीय है वहां भवनों के पुर्ननिर्माण को हरी झंडी दी गई है और ग्रांट मंजूर करते हुए नए भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कसार के साथ ही हलके के गांव मांडौठी , जाखौदा सहित अन्य गांवों में स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जनसेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और निर्धारित 134 ए के नियमों की अनदेखी करने तथा व्यर्थ में अभिभावकों पर बोझ डालने वाले निजी स्कूलोंं पर विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शैक्षणिक आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया सरकार ने : विधायक
विधायक नरेश कौशिक ने शिक्षा मंत्री श्री शर्मा का हलके में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व तथा शिक्षा मंत्री श्री शर्मा की अगुवाई में शैक्षणिक आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में युवा शक्ति को न केवल गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा रही है बल्कि उनमें संस्कारों का समावेश करते हुए कुशल नागरिक बनाने में भी सरकार की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और विश्वास दिलाते हैं कि जन भावनाओं के अनुरूप बहादुरगढ़ हलके को और अधिक तेजी से विकास में उन्मुख करने का काम वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की जनता को वे धन्यवाद देते हैं कि जो उनके हर सकारात्मक कदम में सहभागी बनती है। आज बहादुरगढ़ हलके में करोड़ों रूपए की विकास योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं।
गांव कसार में आयोजित शिलान्यास समारोह में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा तथा विधायक नरेश कौशिक का नया गांव की पंचायत ने भी गांव के स्कूल को अपग्रेड किए जाने पर अभिनंदन किया। सरपंच टोनी ने मुख्यातिथि के समक्ष गांव के विकास से जुड़ी अन्य मांगे भी रखी जिन पर शिक्षा मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें पूरा करने का विश्वास दिलाया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री श्री शर्मा शहर के रेस्ट हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिले और उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके से उनका पुराना लगाव है और वे हलके के जनप्रतिनिधि नरेश कौशिक के हर सुझाव पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विकास की ओर बहादुरगढ़ को बढ़ाने में सहयोग करते हैं।
ये रहे मौजूद :
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, गांव कसार के सरपंच टोनी मुदगिल, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा, बहादुरगढ़ से कैप्टन राम सिंह दलाल, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, सुनीता चौहान, अनिल शर्मा, महेश कुमार, राजपाल शर्मा, धर्मवीर वर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, अशोक गुप्ता, अशोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, सतीश घई, कृष्ण चंद्र, विवेक, सतनारायण, रामकंवार सैनी, हरीश पहलवान सहित लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, डीईओ सतबीर सिवाच, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, एसडीई सोमबीर दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
—————–
