बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
AHPCWU की मिटिंग चारो सब युनिटो के प्रधान की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन हुआ।
विरोध गेट मीटिंग का संचालन सब यूनिट सचिव दिनेश ने किया।इसमे मुख्य रुप से राज्य सचिव SKS राजेन्द्र जुलाना, झज्जर नगर पालिका प्रधान राजेन्द्र तुषामड ने सयुंक्त रुप से कहा कि नई पैंशन स्कीम को बंद करो व पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करने,निजिकरण आउटसोर्स नीति को बंद करने व बिजली बिल 2014 को वापिस करने की मांग की।
राज्य सचिव बंशीलाल,रामबीर ने कहा कि कच्चे कर्मचारियो को पक्का करना जब तक पक्का नही किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान काम समान वेतन दिया जाए। सर्कल सचिव रविंद्र दलाल,SKS ब्लाक प्रधान बिजेंद्र सैनी,युनिट प्रधान दलबीर हुड्डा व युनिट सचिव प्रदीप छिक्कारा नेसंयुक्त रूप से कहा कि कच्चे व पक्के कर्मचारियो को5000/-रिस्क अलाउंस,सभी कच्चे कर्मचारियों को सभी प्रकार की छुट्टी,फ्री युनिट,संसोधित भत्ते जनवरी 2016 से लागू करवाने,कोंट्रैकट के कर्मचारियो का 2 साल का एरियर दिलवाने की मांग की।इस विरोध प्रदर्शन में बहादुरगढ से सैकड़ों कर्मचारियो ने भाग लिया। अगर केंद्र सरकार पावर बिल 2014 व एनपीएस में संशोधन नहीं करती है तो पूरे देश व प्रदेश का बिजली कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर होगा
19 अप्रैल को कर्मचारी कार्यकारी अभियंता के सामने धरना देंगे व 15 मई को मशाल जुलूस निकाला जाएगा अगर सरकार जब भी कर्मचारियों की जायज मांगों को नहीं मानती तो 29 अप्रैल को सभी विभागों के कर्मचारी इकट्ठा होकर जींद में ललकार रैली में शामिल होंगे।इस विरोध प्रदर्शन मे अजीत,अमित,प्रेम,सोनू,प्रदीप माथुर संदीप,ऋषि,अनिल,राकेश,राजसिंह,देवेन्द्र,चांद,मनोज अभीक अहमद,भगत,सीनू सिंह,अनुज आदि ने भाग लिया।
