बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम में चाय पर चर्चा के अन्तर्गत स्टोन (गुर्दे एवं पित्त की थैली की पथरी) स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। स्वास्थ्य परिचर्चा में दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम के वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा लोगोंं को स्वास्थ्य के टिप्स दिए गए। परिचर्चा में वरिष्ठ सर्जन डा. हरिश कोचर एवं डॉक्टर किरण नेगी ने लोगों को गुर्दे एवं पित्त की थैली की पथरी के बारे में उचित परामर्श दिया। अधिक फैट युक्त तथा मिर्च-मसाले युक्त भोजन ना ले।अधिक तले हुए गरिष्ठ भोजन जैसे कचोरी समोसा टिकिया पराठे पिज़्ज़ा बर्गर आदि से भी बचें ।फाइबर वाला खाना यानी पत्तेदार सब्जी चकोर युक्त आटा छिलके सहित फल आदि अपने भोजन में जरूर शामिल करें। भोजन से मल से अतिरिक्त पानी की मात्रा कम हो जाती है अतः पानी अधिक पिए ।एक बार में अधिक खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा भोजन तीन चार बार लेना चाहिए। उन्होंने परिचर्चा में उपस्थित लोगों को गुर्दे एवं पित्त की थैली की पथरी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके कारण लक्षण एवं निवारण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रश्नोत्तर के माध्यम से शंका का समाधान भी किया।
स्वास्थ्य परिचर्चा के आयोजन पर अस्पताल के मैडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर श्रवण बंसल ने कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य परिचर्चा का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाना चाहिए। ऐसी परिचर्चाओं के माध्यम सें लोगों को अच्छी जानकारी मिल जाती है, ओर व्यक्ति को उसके शरीर में मौजूद बीमारी की जानकारी भी उचित समय पर मिल जाती हैं जिससे रोग की पहचान होने पर ईलाज भी समय पर किया जा सकता है। डा. श्रवण बंसल ने कहा कि दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे लोगों को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने के उदेश्य से इस प्रकार की स्वास्थ्य परिचर्चा कराई जाती हैं ताकि लोग बिमारियों के प्रति जागरूक हो सके। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र दहिया ने परिचर्चा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम जनसेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है। अस्पताल की ओर से समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा स्वास्थ्य परिचर्चा सहित जनहित से जुड़े अनकों कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिचर्चा मे 110 लोगों ने भाग लेकर इस परिचर्चा का लाभ उठाया। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर सुनीता शर्मा, सुशीला सांगवान, के एल टक्कर, मनमोहन सिंह सांगवान, बबीता दहिया,कमलेश बाल्यान, मीनाक्षी राठी, भारत नागपाल, ताराचंद सहरावत, प्रदीपअग्रवाल,सुचेतना पाहवा, रेणु खैरपुर, पूजा अग्रवाल डी एल कत्याल, राकेश सैनी,जगवंती, निर्मला, रामकुमार आदि मौजूद रहे।