बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इनसो छात्र नेता जयंत वशिष्ठ ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में होने वाले तालाबंदी के कार्यक्रम को लेकर छात्रों को स्टूडेंट इलेक्शन बाहल करने के विषय में जागरुक किया। और कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रों की परेशानी सुनी। वशिष्ठ ने बताया हरियाणा और हल्के में महिलाओं के साथ हो रहे दिन प्रतिदिन के उत्पीड़न को जड़ से उखाड़ने और बहनों के सशक्तिकरण के लिए हर कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम करेगी झज्जर इनसो। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आश्चर्य दलाल की अध्यक्षता में छात्र नेता जयंत वशिष्ठ ,रोहित , सागर, शुभम,नकुल, अजय भारद्वाज ,सुनील राठी, मोहित , राहुल दहिया, शुभम ,साहिल, मनीष नगर ,हिमांशु आदि मौजूद रहे।