बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
दो दिन पूर्व पटवार खाने से हुई चोरी में किसी बडे घोटाले का अंदेशा नजर आ रहा है और इस घोटाले में एक ऐसा गिरोह संलिप्त है जो फर्जी रजिस्ट्रियों के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहा है। इससे आठ पाना व पांच पाना की जमीन में बसी कालोनियों के लोगों व संबंधित पाना वासियों को खासी परेशानी उठानी पडेगी। क्योंकि यह मामला आम आदमी से जुडा हुआ है और यदि 15 दिन के अंदर इस पूरे मामले का खुलासा नहीं किया गया व दोषियों को नहीं पकडा गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने कही। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पटवार खाने से लगभग 24 हजार इंतकाल व रजिस्ट्री चोरी की गई है। जिसमें केवल बहादुरगढ के आठ पाना जोगीयान व पांच पाना नासियान से संबंधित ज्यादातर इंतकाल व सभी जमाबंदी को चोरी किया गया। जिसमें साफ तौर पर घोटाला नजर आ रहा है। यह पूरा रिकार्ड किसी साजिश के तहत चोरी किया या है। क्योंकि करीब 50 साल पुराना रिकार्ड अगर देखा जाए तो रद्दी के हिसाब से भी किसी के काम का नहीं होता जब तक वह अखबार की शक्ल में ना हो। उन्होंने कहा कि इन इंतकाल व रजिस्ट्रियां चोरी होने से आने वाले समय में सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होगी। बहादुरगढ के जटवाडा मोहल्ला के आठ व पांच पाने की जमीनों में सबसे ज्यादा कालोनियां मौजूद है और इन कालोनियों में काफी प्लॉट खाली पडे है। ऐसे में रिकार्ड के आभाव में भविष्य में काफी धांधली होने की संभावना बन जाती है। राठी ने कहा कि चोरी किया गया रिकार्ड को जल्द से जल्द रिकवर किया जाना चाहिए, कहीं चोरी करने वाले इस रिकार्ड को नष्ट ना कर दें। जिससे आने वाले समय में आम जनता को रजिस्ट्रियां कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा। राठी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द से एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए और दोषियों की धरपकड की जानी चाहिए। साथ ही जो डाटा परत सरकार के रुप में झज्जर मुख्यालय में होता है उसको प्रयोग करके शीघ्र ही नया डाटा तैयार किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को परेशानियां ना हो। राठी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि शहर में चोरियां लगातार बढ रही है, जिससे आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। इस मौके पर खेमचंद भारद्वाज, महा सिंह चोपडा, पार्षद रमन यादव, पार्षद शशि कुमार, पार्षद पुत्र रोहित उर्फ काली, पार्षद पति सोनू दलाल, रतन सिंह मोर, सुरेंद्र चौहान, ईश्वर छिल्लर, सुखबीर सरोहा, कुलदीप राठी व दीपक जून आदि भी मौजूद रहे।
