बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
जरूरतमंदों तक मुफ्त कानूनी सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से उपमंडल बहादुरगढ़ में उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के तत्वावधान में कनेक्टिंग टू सर्व अभियान की शुरुआत शुक्रवार से की गई है। एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चैयरमैन प्रदीप चौधरी के निर्देशन में कनेक्टिंग टू सर्व अभियान 18 नवम्बर तक जारी रहेगा, जिसमें समिति द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के विषय में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मैनेजर वेदव्रत दलाल ने बताया कि आज कैम्पेन के छठे दिन पारले बिस्कुट लिमिटेड कम्पनी में संस्थान के महाप्रबंधक सुरेन्द्र मलिक की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्य वक्ता के तौर उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ह्यूमन सोसायटी के चैयरमैन भारत नागपाल ने शिरकत की। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। सभागार में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने कहा कि प्राधिकरण के अन्तर्गत बहुत से लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, महिलाएं वह बच्चें, सामूहिक आपदा हिंसा आदि से ग्रस्त व्यक्तियों, औद्योगिक कामगार, किन्नर, वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सेनानी, एचआईवी ग्रस्त,दंगा पीडि़त व्यक्ति तथा ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। मुफ्त कानूनी सहायता के अन्तर्गत सरकारी खर्च से वकील मिल सकता है। कोर्ट फीस, गवाहों का खर्च, फैसले की नकल प्राप्त करना व टाइपिंग आदि का खर्च भी सरकार अदा करती हैं।इस सहायता के लिए राज्य स्तर पर व जिला स्तर पर तथा उपमंडल स्तर पर कार्यालय स्थापित किए गए हैं।यह सहायता दीवानी, आपराधिक,राजस्व तथा प्रशासनिक मुकद्दमों में दी जाती है। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ह्यूमन सोसायटी के चैयरमैन भारत नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि नि:शुल्क कानूनी सहायता के विषय में प्राधिकरण द्वारा विस्तृत जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के तहत स्थापित हेल्प डेस्क पर भी कनेक्टिंग टू सर्व अभियान की जानकारी दी जा रही है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के महाप्रबंधक सुरेन्द्र मलिक ने प्राधिकरण का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्होंने इस नेक कार्य कानूनी जागरूकता के लिए उनके संस्थान को चुना। कार्यक्रम संयोजक और संस्थान के मैनेजर वेदव्रत दलाल ने मंच संचालन किया तथा सभागार में उपस्थित समस्त लोगों का धन्यवाद किया।
