बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राम नवमी के पावन पर्व पर नया गांव बाईपास पर श्री बाल गोपाल गौवंश एवं जीव सेवा केंद्र ,गार्डियन ऑफ एंजेल्स ट्रस्ट द्वारा संचालित की नई शाखा का एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने रिबन काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने ट्रस्ट के संचालक हरिकिशन मांगले के साथ केंद्र का दौरा कर श्री बाल गोपाल गौवंश एवं जीव सेवा द्वारा की जा रही जीव सेवा कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बेसहारा जीवों की उपचार सेवा करना बहुत पुण्य का कार्य है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बेसहारा जीवों की नि:शुल्क उपचार सेवा में जुटे इन उपचार केंद्रों में सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए ताकि बेजुबान व बेसहारा जीवों की बेहतर उपचार सेवा की जा सके। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने
गार्डियन ऑफ एंजेल्स ट्रस्ट द्वारा की जा रही जीव सेवा कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स, सुनील कुमार, डॉ दिनेश ,अनिल बिश्नोई,विजय कुमार, डॉ अजय जैन,परमिंदर जांगड़ा, सतबीर चौहान,योगेश राठी, नरेश भारद्वाज,राजू कौशिक, लक्ष्मण दास, चमेली देवी, रितु अग्रवाल, उषा, हरीश,जयप्रकाश,अमित ओबराय,किशोर बिल्डर्स सहित अनेक गणमान्य जन व जीव सेवा उपचार केंद्र के चिकित्सक व सभी सदस्य मौजूद रहे।