बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
टोक्यो पैरा ओलम्पिक की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर बहादुरगढ़ पहुंचने पर योगेश कथूनिया का डीसी श्यामलाल पूनिया और पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने स्वागत किया । डीसी पूनिया ने कहा कि रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ने बहादुरगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे जिला, प्रदेश व देश का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ाया है। उन्होंने योगेश के परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत की बदौलत योगेश प्रतिभावान खिलाड़ी बनकर इस मुकाम तक पंहुचा, यह सभी के लिए प्ररेणादायी है। योगेश की हिम्मत और जज्बे ने सिद्घ कर दिया है कि अगर जज्बा और जुनून हो ईंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। योगेश की दृढ इच्छा शक्ति से वैश्विक स्तर पर मिली जीत से दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। डीसी ने योगेश का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और जीत की बधाई देते हुए कहा कि अगले पेरिस पैरा ओलंपिक सहित भविष्य में होने आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं मेंं सफलता की शुभकामनाएं दी।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि योगेश ने टोक्यो ओलंपिक मेंं पदक जीतकर बहादुरगढ़ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। पूरे बहादुरगढ़ हलके को योगेश की जीत पर गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है। कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को निरंतर कैश प्राइज,अच्छे ग्राउंड,इंटरनेशनल लेवल के कोच व खेल से जुड़ी बेहतरीन सुविधाएं दे रही है, तभी हमारे खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। योगेश कथूनिया को भी मैडल जीतने पर खेल नीति के अनुसार नकद ईनाम और अन्य सुविधाएं दी जाएगी। इस मौके पर योगेश के स्वागत समारोह में जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम श्री भूपेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, पूर्व चैयरमैन कर्मवीर राठी, धर्मवीर वर्मा, कृष्ण कुमार सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
