बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर वार्ड 14 में प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोहतक के सांसद डॉ अरविन्द शर्मा रहें। कार्यक्रम में पहुँचने पर वार्ड 14 पार्षद जसबीर सैनी और वार्डवासियों ने सांसद अरविंद शर्मा का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सांसद डॉ अरविन्द शर्मा व पार्षद जसबीर सैनी ने वार्ड 14 में “सफाई अभियान” की शुरुआत की और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर थैले वितरित किए। कार्यक्रम में सभी वार्डवासियों ने सोशल डिस्टेंस व मुँह पर मॉस्क लगाकर नियम का पालन किया। सांसद अरविंद शर्मा ने प्लास्टिक को ना और मोदी जी को हां संदेशयुक्त कपड़े का थैला बाँटते हुए जागरुक भी किया। सांसद ने पार्षद जसबीर सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि आपके वार्ड के पार्षद जनता के सच्चे हितैषी व समाजसेवक हैं। वहीं बहादुरगढ़ के वार्ड 14 के वार्डवासियों ने अब थैली नहीं थैला का संकल्प लिया। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अब प्लास्टिक की थैली नहींं कपड़े के थैला उपयोग में लाएं। हमारे बुजुर्ग कपड़े के थैले में बाजार, दुकान आदि से सामान लाते थे। कपड़े के थैले पर्यावरण के लिए अच्छे हैं। बहादुरगढ़ का संकल्प अब थैली नहीं थैला अभियान की लोगों ने भरपूर सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने के लिए अब अपने दैनिक जीवन में थैली छोड़कर थैला अपनाने का आश्वासन भी दिया।
*देश में प्रधानमंत्री मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री खट्टर के नेतृत्व में हो रहा विकास : जसबीर सैनी*
पार्षद जसबीर सैनी ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सकारात्मक सोच के चलते कई जनहितैषी कदम उठाते हुए निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास हो रहा है। हर क्षेत्र के लोगों के लिए जनहित में कार्य करवाए जा रहे हैं। जसबीर सैनी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भी सदैव सेवाभाव से कार्य करते हुए अपना तन मन धन समर्पित करके कार्य करता है। इस अवसर पर बीजेपी नेता दिनेश शेखावत,, हरीश पहलवान, पाले राम शर्मा पार्षद, हरीश शर्मा, आर, एन. सेठ, आर. के. वसिष्ठ, जयभगवान, सुखबीर, नफे सिंह, वेदप्रकाश, गौरब सैनी युवा प्रधान, अत्रे मिस्त्री, मांगेराम सैनी, भूपेंदर आढ़ती, जोगिन्दर टेलर, वीरेंदर रोहिल्ला, करतारे, सुभाष, विकास, सुनील, लक्की, गौरव राठी, विनय, जतिन कुमार, सूबे सिंह, राजेश, भारत, बिजेन्दर, जयकिशन, महावीर, सूरज, आज़ाद सैनी, वेद सिंह, रोहतास, शुबम, प्रकाश, राजू, तारा सिंह, अर्जुन, ओमबीर, सूरज, अनिल, सत्यम, राबिया, चांदकौर, गोदावरी, संतरा, रामकुमार, ओमपति, सरिता, सीमा, शंकुतला, जोगिन्दर टेलर, आदि मौजूद थी l

