बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष सतीश छिकारा ने उपायुक्त झज्जर की अनुपस्थिति में सीटीएम प्रवीण तहलान व डीडीए डॉ इंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।किसान नेता सतीश छिकारा लगातार किसानों की मांगों को लेकर मुआवजा की मांग कर रहे है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जिले में बहुत सारे किसानों को पिछली फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है जबकि उनका नुकसान संबंधित आकलन भी विभाग व बीमा कंपनियों द्वारा किया गया है। सतीश छिकारा ने कहा कि किसानों के नुकसान का आंकलन करते वक्त विभाग का अधिकारी साथ हो वह यह सुनिश्चित करें और किसानों के सामने ही नुकसान संबंधित आकलन रिपोर्ट बनाकर किसान से हस्ताक्षर करवाए खाली कॉपी पर हस्ताक्षर न करवाएं आपके संज्ञान में लाया जाता है कि कुछ दिनों पहले कंपनी के कर्मचारी अकेले किसानो के पास जाकर उनसे फसल मुआवजे के बारे लाखों की ठगी कर गए जिसकी जाँच करवाकर किसानों की भरपाई करवाई जाए। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि किसान हित मे लीड़ बैंक को निर्देश दे कि फसल बीमा करने से पहले किसान की इच्छा से फसल का पूरा ब्यौरा लिखित में ले ताकी मुआवजे के वक्त गड़बड़ी न हो सकें। अगर किसान लिखित नहीं देता हैं तो उसकी बीमा राशि न काटी जाएं। सतीश छिकारा ने कहा कि कृषि संबंधित नए अध्यादेशो में किसी भी फसल के एमएसपी को खत्म ना किया जाए बल्कि किसान की हर पैदावार का एमएसपी तय किया जाए ताकि किसान को उचित भाव मिले। सतीश छिकारा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर जनहित के लिए किसानों के हितों की लड़ाई यूं ही लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर ईश्वर, अंनत राम, श्रीनिवास, बिजेन्द्र, मुकेश, गगन, बलराम आदि मौजूद रहें।
























































