*झज्जर, 15 अगस्त*
बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह झज्जर जिला मुख्यालय पर देशभक्ति से सराबोर हो गरिमामयी ढंग से मनाया गया। झज्जर रोडवेज डिपो वर्कशॉप परिसर में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रोहतक मंडलायुक्त डा.डी.सुरेश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही जिला के उपमंडल बेरी में एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली में एसडीएम विशाल व बहादुरगढ़ में एसडीएम हितेंद्र शर्मा द्वारा उपमंडल स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करते हुए परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही युद्ध वीरांगनाओं व गेलेंट्री अवार्डी सहित कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। समारोह से पूर्व मुख्यातिथि डा.डी.सुरेश ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार व डीआईजी अशोक कुमार के साथ शहीद स्मारक पर पहुंच अमर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
*मंडलायुक्त का संदेश – कोरोना वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए सजग
झज्जर में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संदेश में मुख्यातिथि रोहतक मंडल आयुक्त डा.डी.सुरेश ने कहा कि राष्टï्र की आन-बान-शान का प्रतीक तीरंगा झंडा हमें नियमित आगे बढऩे के लिए उत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कदम-कदम पर शौर्य का इतिहास अंकित है। भारत को स्वाधीन, आत्मनिर्भर एवं गौरवशाली बनाने में हरियाणावासी विशेष तौर पर झज्जर जिला कभी पीछे नहीं रहा है। वीरों की इस भूमि ने कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भी पूरी सतर्कता बरती है और यही कारण है कि एनसीआर क्षेत्र में झज्जर जिला स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में कोरोना वैश्विक चुनौती से निपटने में सक्षम व सजग रहा है। उन्होंने कहा कि कोरानेा से बचाव के लिए व इस खतरे से निपटने के लिए सरकार की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए। कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्ज हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से लड़े हैं और अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उन्होंने आमजन को कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी की पालना करते हुए मास्क पहनकर स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को आजादी के इस पर्व में सांस्कृतिक परंपराओं व उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए राष्टï्र व हरियाणा को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया।
*कोरोना योद्धाओं व प्रतिभाओं का किया सम्मान
रोहतक मंडलायुक्त डा.डी.सुरेश ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार व डीआईजी अशोक कुमार के साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने झज्जर जिला के गोछी गांव निवासी यूपीएससी में 271वां रैंक प्राप्त करने वाले आशीष जून को भी सम्मानित किया। मंडालायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से डा.बिजेंंदद्र दलाल, डा.विकास, डा.शैली दहिया, डा.दिनेश कुमार, डा.भूपेंद्र, डा.सुनीता चौधरी, डा.मनोज कुमार, नितिन गुप्ता, अनिल कुमार, मनोज कुमार, डा.मोनिल, सुनैना, जितेंद्र, संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। वहीं पुलिस विभाग के एएसआई अनिल कुमार, एएसआई ओमप्रकाश, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, महिला सिपाही आशा, ईएचसी लालचंद, भारत विकास परिषद से सतीश शर्मा, ऋषि भारद्वाज, सुरेंद्र, लेखाकार देवेंद्र सिंह, शहरी निकाय से नरेंद्र, टिंकल, एनजीओ समर्पण से अमित सिंघल व प्रवीण गर्ग, पंचायती गुरूद्वारा एवं बाबा नानक निष्काम सेवा समिति से ईश्वर शर्मा, महेंद्र बंसल, रविंद्र कुमार, राजेश, राजेश कुमार व नवीन को सम्मानित किया गया। झज्जर जिला प्रशासन की ओर से डीसी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण ने मुख्यातिथि डा.डी.सुरेश को स्मृति चिह्नï भेंटकर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
*परेड कमांडर डीएसपी नरेश कुमार की अगुवानी में हुई परेड
स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीएसपी नरेश कुमार ने परेड कमांडर का भूमिका निभाई। उनकी अगुवानी में हरियाण पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई नितिष, महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई मोनिका, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व कंपनी कमांडर नवीन चंदा, नेहरू कालेज की एनसीसी विंग का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर रजत, रावमावि की एनसीसी टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट मोहित व एसएफएस स्कूल बिरधाना की बैंड टीम यश दलाल के नेतृत्व में परेड व मार्च पास्ट में भागीदार बनी। परेड व मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर जिला महिला पुलिस की टुकड़ी, द्वितीय स्थान एसएफएस स्कूल बिरधाना की बैंड टीम व तृतीय स्थान रावमावि की एनसीसी जूनियर विंग की टुकड़ी को मिला।
*यह रहे मौजूद
जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा, एडीजे शशि चौहान, एडीजे संदीप दुग्गल, सीजेएम सौरभ कुमार, डालसा सचिव अंकिता शर्मा, जेएमआईसी सुनील, एडीसी जगनिवास, एसडीएम शिखा, सीटीएम प्रवीण कुमार, डीईओ सुनीता रूहिल सहित चेयरपर्सन सुनीता चौहान, डा.राकेश, नगरपालिका चेयरपर्सन कविता नंदवानी, उमेश नंदवानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
