बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन कार्यारंभ के अवसर पर बहादुरगढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने विजय शोभा यात्रा निकालते हुए श्रीराम को नमन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। विजय यात्रा से पहले पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय में यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक कौशिक ने कार्यकर्ताओं सहित यज्ञ में आहुति डालते हुए भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विजय यात्रा कर्मवीर राठी के कार्यालय से आरंभ होकर लाल चौक तक पहुंची और श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की खुशी में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने प्रसाद वितरित करते हुए हलके के लोगों को इस सार्थक पहल में सहभागी बनते हुए अपने घरों में घी के दीए जलाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में श्री राम जन्म स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण की मंजूरी के साथ ही श्रीराम प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान किया गया है।
शोभा यात्रा में पूर्व विधायक नरेश कौशिक व कर्मवीर राठी के साथ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, उमेश सहगल, कृष्ण चन्द्र, अनिल यादव, दिनेश शेखावत, अशोक शर्मा, पार्षद पालेराम शर्मा, पार्षद अलबेल पहलवान, पार्षद सतपाल राठी, राजेश गोयल, जितेंद्र राठी, प्रवीण छिल्लर, राजेश तंवर, धर्मवीर वर्मा, सचेत कुमार राजेश मकड़ौली, नरेश रोहिल्ला, पवन रोहिल्ला, प्रवीण, जगदीश नंबरदार, राज राठी, रामकवार सैनी, जयपाल स्वामी, रेनू खैरपुर, कैप्टन बलवान खत्री, कैप्टन राम सिंह दलाल, टोनी सरपंच, सतीश घई, सतीश शर्मा, रमेश राठी, प्रदीप गोयल, रमेश आर्य, योगेंद्र राठी, प्रवींद्र जांगडा, लकी, कृष्ण छिल्लर, रमेश बामनौली, रामस्वरूप गौतम, नरेंद्र व काफी संख्या में रामभक्त व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ आयोध्या में शुरू हुए श्रीराम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई।