बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अब पार्को के रखरखाव व सौन्दर्यकरण को प्राथमिकता देते हुए नगरपरिषद ने 95.78 लाख का सभी पार्को का एक साल रखरखाव का टेंडर खोल दिया है l ओर जल्दी ही ठेकेदार को वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू किया जाएगा l वार्ड नंबर -14 के पार्षद जसबीर सैनी ने बताया की वार्ड -14 में सबसे अधिक नौ पार्क है l जिन में दो नये पार्क बन रहे है l जिनको मिलाकर 11 पार्क हो जाएंगे l हमने नगरपरिषद के सहयोग से सभी पार्को में मुलभुत सुविधाएं देने का काम किया है l लेकिन इनके रखरखाव की समस्या को देखते हुए यह टेंडर लगाया गया है l जिसके तहत पार्क में घास कटाव, पेड़ पौधे लगाना, पानी की पाइप, समर सिवल, डेंटिंग -पेंटिंग, डी. सी रेट पर पार्को के रखरखाव के लिए माली, अन्य आदि चीजे रखी गई है l इस टेंडर के लगने से पार्को की रखरखाव समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा l बहादुरगढ़ शहर में आमजन के लिए पार्क सेहत को ठीक रखने का सबसे अच्छा साधन है l इसीलिए सभी चीजों को ध्यान में रखकर यह टेंडर लगाया गया है l सेक्टर के प्रधान भूप सिंह जांगड़ा, पवन वर्मा, के. जी. विधार्थी, जगदीश कुमार, शिव कुमार जांगड़ा, सतीश कुमार, विनय पंडित, अनिल कुमार, शर्मा अंकल, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, सोमबीर, विनोद, हरीश, ललित, रामकुमार,आदि ने पार्षद जसबीर सैनी, नगरपरिषद चैयरमैन श्री मति शीला राठी व अधिकारिओ का आभार जताते हुए इस कार्य को पार्को के लिए सही कदम बताया l वही सैनी ने सेक्टर के लोगो को आश्वस्त किया की आमजन को पार्क ठेकेदार का निजी नंबर भी मुहया कराया जाएगा ताकि आप सीधा संपर्क कर सके l ताकि जो काम टेंडर में दिया गया है वो सभी कार्य ठेकेदार से करवाये जाए l सभी पार्को को हरा -भरा करना, साफ -सुथरा करना व उनमे सभी मुलभुत सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है l ताकि पार्क में घूमने वालो को कोइ परेशानी ना हो l
