बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से सराबोर हो मनाया गया। एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण कुमार पावरिया ने राष्टï्रीय ध्वज फहराया। मुख्यातिथि तरुण पावरिया ने डीएसपी अजायब सिंह के साथ परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य मंच पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानीगण, पदकविजेता व युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान मुख्यातिथि ने उनके स्थान पर ही पहुंचकर किया। इससे पूर्व मुख्यातिथि एसडीएम पावरिया ने शहर के शहीदस्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया।
एसडीएम तरुण पावरिया ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। देश के नवनिर्माण में महात्मा गांधी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्टï्रपति एवं मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्टï्रभक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देशहित में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आज महान विभुतियों के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है और जन सेवा को समर्पित हो विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने अपने संदेश में सभी को आपसी सौहार्द के साथ देश की एकता व अखंड़ता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
परेड में एनसीसी सीनियर व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालौर की टीम रही विजेता :
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, जूनियर व स्कूल स्काऊट व गाईड तथा एसपीसी की टुकडिय़ों ने भागीदारी निभाई जिसमें परेड में बेहतर कदमताल करने पर एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी को पहला, एस.आर.सेचूरी स्कूल की एसपीसी टुकड़ी को दूसरा व राकवमावि बहादुरगढ़ की गाइड टुकड़ी को तीसरा स्थान मिलने पर मुख्यातिथि तरुण कुमार पावरिया ने सम्मानित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में राजकीय उच्च विद्यालय बालौर की टीम को पहला, विजया वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम को दूसरा व एस.आर.सेंचूरी स्कूल की टीम को तीसरे स्थान मिलने पर सम्मान दिया गया। इसी प्रकार झांकी प्रदर्शन में कृषि विभाग की झांकी पहले, नगरपरिषद बहादुरगढ़ की झांकी दूसरे व उद्योग विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित :
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम तरुण पावरिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व अन्य लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर प्रोतहित किया। एसडीएम ने कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार को, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग से सहायक मनमोहन, जेई नवीन सहरावत, लिपिक गुलशन, पटवारी रमेश कुमार, बलबीर सिंह, सरोज, सचिव मार्केट कमेटी उमेश दांगी, कुसुमलता कौशिक, राजकुमार सैनी, सार्थक सेवा समिति प्रधान एसएस कपूर, डा.आशा शर्मा, दलिप सिंह, महेश शर्मा, डा.अंजू अग्रवाल, राहुल, इंद्र सिंह, पूर्व बीईओ एस.सी.नेहरा, पवन जैन, प्राचार्य रमेश छिल्लर, राजबीर सिंह लाकड़ा, संजय, लिपिक कविता सहरावत, शिक्षक सुमित्रा तेवतिया सहित पुलिस विभाग से एएसआई सुनीता, अनिल, धर्मेंद्र, सोमबीर, रणदीप, राजीव, पवन व पवनवीर, एचसी विनोद, जितेंद्र, प्रवीण, राजेंंद्र, संदीप, सोनू, सिपाही संदीप, कर्मपाल, ईएचसी संदीप, महिला सिपाही निशा व मंजू को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीएसपी अजायब सिंह, तहसीलदार बंसीलाल, नायब तहसीलदार जगबीर, बीईओ डा.हरीश डागर, प्राचार्य रमेश सिंहमार, तारावंती, रवि धनखड़, रमेश छिल्लर व राजवीर लाकड़ा, वैश्य बीएड कालेज प्राचार्या डा.आशा शर्मा, वैश्य महिला महाविद्यालय प्राचार्या डा.राजवंती शर्मा, भारत विकास परिषद से सतीश शर्मा सहित उपमंडल के अन्य अधिकारीगण व बहादुरगढ़वासी मौजूद रहे।
