बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति की बैठक आज 04-09-2019 को सतीश छिकारा की अध्यक्षता में ट्रिपल सी मेट्रोप्लेक्स में संपन्न हुई 54 दिन से लगातार धरना, भूख हड़ताल व अनशन पर बैठे किसानों का स्वागत किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा भविष्य की राजनीतिक मामलों की चर्चा हुई और सभी ने सर्व समिति से पूर्ण उत्तरी बाई-पास संघर्ष समिति द्वारा उठाएं गए जनहित के मुद्दों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए राजनीति में आगे आने की सहमति दिखाई और सभी ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि सतीश छिकारा पर हमें विश्वास रखते हुए अग्रिम निर्णय उन्हीं के हाथ में दिया जाता है और वो जिस भी पार्टी से चुनाव लड़े सभी ने इस फैसले के लिए उन्हें ही अधिकृत किया और एक जुटता से साथ देकर कामयाब लड़ाई लड़ने की सहमति जताई।
इस मौके पर सतीश छिकारा ने सभी का आभार व्यक्त किया और जो विश्वास के साथ जिम्मेवारी दी उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाने का वादा किया और आश्वासन दिया कि मैं कभी भी अपने समर्थकों को निराश नहीं होने दूंगा।
पूर्ण उत्तरी बाई-पास जनहित के मुद्दों के लिए लगातार 54 दिन तक संघर्ष करने के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद उनका धन्यवाद किया।और स्थानीय नेताओं को जो टिकट की दावेदारी करते हैं उन्हें खुले रूप से ललकारा कि अगर कोई भी नेता अगर आज आचार संहिता से पहले हमारे एरिया का कलेक्ट्ररेट बडवाकर और सुगम व सुरक्षित और कम समय में आने-जाने का बाई-पास बनवाने की पत्थर रखकर शुरुआत कराने का काम करें हम चुनाव नहीं लड़ेंगे मगर जो लोग निक्मेपन से जनता को गुमराह करते हैं उन्हें जनता का सेवक बनने का कोई हक नहीं। इस मौके पर रामफूल वकिल, पुरषोतम छिकारा, रोशन मलिक, महावीर, राजू, जयप्रकाश, प्रमोद आर्य,सुरेन्द्र सिंह, खेल सिंह, जगदीश, श्री भगवान, वीरेंद्र, गजराज, मोहित, जगबीर, कुलदीप, जगदेव, राजपाल, मास्टर इंद्राज, केo देशराज, महावीर, जोगिँदर, हवा सिंह, विनोद, दयानन्द, सुखबीर, नवल सिंह, धर्मेन्द्र, राजेन्द्र, मँगलीराम, फूल सिंह, सज्जन, पि.के दलाल, अनूप सिंह, रवि दलाल, विजय दलाल, राज सिंह दलाल, देवेन्द्र, सूबे सिंह, चंदराम, जय सिंह, आदि मौजूद थे।
