बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा के नेतृत्व में जनहित की मांगों के लिए बामड़ौली रोड़ पर अनिश्चितकालीन धरना नौंवे दिन भी जारी रहा। धरने के नौवें दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजपाल आर्य और महिलाओं ने पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। गौरतलब है कि पिछले 9 दिन से पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के बैनर तले सतीश छिकारा के नेतृत्व में अपनी जनहित की मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। धरने में अपनी मांगों को लेकर लाइनपार के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांव के लोग बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जनहित की मांगों के प्रति गंभीर नहीं हुई तो जल्दी महापंचायत बुलाने का निर्णय भी लिया जाएगा। सतीश छिकारा ने कहा कि सरकार जनता के प्रति अपना राजधर्म निभाने की बजाए राहगीरी के माध्यम से नाच गाने और तमाशे में लगी है। जबकि जनता बिजली पानी के लिए तरस रही है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जगह-जगह किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर अपराधियों के हौसले बुलंद है। जनहित की जायज मांगों के प्रति सरकार का रवैया बेरुखा है। आज पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता व महिलाएं अपनी मांगो के लिए धरना दे रही हैं। लेकिन सरकार के प्रतिनिधियो के कान पर जू तक नहीं रेंग रही हैं।
प्रदेश की सरकार गूंगी और बहरी, जनता की मांगों से कोई लेना देना नहीं : राजपाल आर्य
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजपाल आर्य ने पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए कहा कि जनहित की सभी मांगे जायज हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ के विकास के लिए पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाना जरूरी हैं। राजपाल आर्य ने सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गूंगी और बहरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अहंकार में मदमस्त हैं और जनहित के कार्यों से सरकार को कोई भी लेना देना नहीं है। राजपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने जातिवाद का जहर घोलकर भाईचारा को खराब करने का कार्य किया है। समिति के प्रवक्ता आर्य प्रमोद छारा ने कहा कि बहादुरगढ़ लाइनपार के विकास के लिए पूर्ण उत्तरी बाईपास निकालना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाईपास बनने से आने जाने वाले वाहनों को जाम से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी बढ़-चढ़कर पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के धरने को समर्थन दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष आर्य वीरेंद्र पहलवान, मास्टर बलजीत, टिंकू दलाल, रणबीर दलाल, पूर्व चेयरमैन करतार सिंह, कपूर सिंह सिंघल, रामकुमार दरोगा, सुखबीर दरोगा, धर्मपाल थानेदार, रणधीर सिंह, फूल सिंह, राजा, पंडित वेद पाल, दयानंद,रामकौर, कृष्णा, किताबों, इंद्रावती, रामो, सरिता, सामो, सोनी, शकुंतला, बाला, कमला आदि मौजूद रहें।