बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्षेत्र के सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास स्कूल सी. सै. स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ी छात्र सक्षम अहलावत ने हैदराबाद में हुई दुसरी ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर स्कूल, शहर व हरियाणा प्रदेश का नाम देश भर में रोशन करने का काम किया है। हैदराबाद से स्कूल में पहुंचने पर कांस्य पदक विजेता सक्षम अहलावत का स्कूल प्रांगण में स्कूल के निदेशक प्रवीण छिल्लर, प्रबंधक रामनिवास छिल्लर, डा. सीमा छिल्लर, प्रधानाचार्य डॉ पूनम चौधरी सहित स्टाफ सदस्यों ने नोटों की माला पहनकार स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण छिल्लर ने बताया कि 11 से 16 जून को हैदराबाद के गोचीबोली इंडोर स्टेडियम में दूसरी ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चंैपियनशिप में स्कूल के होनहारखिलाड़ी सक्षम अहलावत पुत्र वजीर सिंह अहलावत ने अंडर 18 आयु वर्ग के 78 किलो भार वर्ग की जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता है। खिलाड़ी सक्षम अहलावत को सम्मानित करते हुए डायरेक्टर प्रवीण छिल्लर ने कहा कि संतुलित व्यक्तित्व के विकास के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। खेलों से मानसिक विकास को बढावा मिलता है तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। प्रवीण छिल्लर ने कहा कि खेलों में रोजगार के अवसर भी बन रहे है। विभिन्न राज्य सरकारें राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पदक अनुसार नकद ईनाम राशि, सरकारी नौकरी देेने के साथ उनका सम्मान भी किया जाता है।
डा. सीमा छिल्लर ने पदक विजेता सक्षम अहलावत को पदक जीतने की बधाई व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए पदक जीतकर स्कूल के साथ-साथ बहादुरगढ़ शहर व हरियाणा राज्य का नाम देश में रोशन करते रहे। डा. सीमा छिल्लर ने कहा कि उनके स्कूल के विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने माता पिता के साथ बाल विकास स्कूल का नाम भी रोशन कर रहे है,जोकि बहुत हर्ष का विषय है। इस अवसर पर स्कूल के कोच सुरेन कुमार ने बताया कि हैदराबाद में हुई दुसरी ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सक्षम अहलावत के अलावा स्कूल की खिलाड़ी रमणीक अहलावत व निकिता ने भी भाग लिया था। रमणीक अहलावत व निकिता ने भी अपने अपने आयु व भार वर्ग में सराहनीय खेल प्रतिभा दिखाई। पदक विजेता सक्षम अहलावत ने अपनी जीत का श्रेय बाल विकास स्कूल प्रबंधन, अपने माता पिता व कोच सुरेन कुमार को दिया। सक्षम अहलावत ने कहा कि वह भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगतिाताओं में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करुंगा।
फोटो कैप्शन 1:- स्वागत व सम्मान के उपरांत स्कूल प्रबंधन के कांस्य पदक विजेता सक्षम अहलावत।
फोटो कैप्शन 2:- हैदराबाद में इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद विनर स्टेंड पर सक्षम अहलावत।
