बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा की युवा किसान समिति के प्रदेश संयोजक नवीन सोलधा बंटी ने लाईनपार में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के तहत लाईनपार पहुंचे नवीन सोलधा का सुरेश, सचिन, साहिल, मोहित, मनीष, नीतिन, सौरभ, विजयपाल मांडोठी, सूरजमल, प्रवीन, मनोज, अभिषेक, भूरा, बलजीत, तिलकराज, कुलदीप, सोनू, वेदप्रकाश शर्मा, राजबीर, विजयपाल, महेश, गौरव सहित अनेक लोगोंं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवीन सोलधा ने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए नवीन सोलधा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार पिछले पोने पांच साल से किसान, युवा, मजदूर, दुकानदार व आमजन को लाभकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से धरतीपुत्र किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रहे है। हरियाणा में पहली बार पूरी पारदर्शिता के साथ मनोहर सरकार द्वारा युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई जा रही है। नवीन सोलधा ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में निजी संस्थानों से बेहतर सुविधाएं सरकारी संस्थानों मेंउपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को भरपूर मात्रा में बिजली व पानी मिल रहा है। उद्योगपतियों, व्यापारियों व छोटे दुकानदारों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाई गई है। संगठित व असंगठित मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पूर्व की सरकारों में कायम भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लार्ईनपार पहुंचेे प्रदेश संयोजक नवीन सोलधा को लाईनपार वासियों ने बताया कि भाजपा के राज में सभी सुखी है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा में बेहतर सुविधाएं देने के साथ साथ जनहित में अनेकों योजनाएं लागू की हुई है जिनका लाभ आमजन उठा रहा है।
लाईनपार में नवीन सोलधा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता के हित भाजपा व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मनोहर सरकार के हाथों में सुरक्षित हैं। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मिली करारी हार के कारण कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए विरोधी पार्टियां आए दिन झूठे सपने दिखाकर फिर से जनता को बरगलाने का प्रयास करने में लगे हुए है। मगर हरियाणा प्रदेश की जनता समझदार व जागरूक है। जनता जान चुकी है कि भाजपा ही सत्ता के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान कराने में सक्षम है। नवीन सोलधा ने कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि अपनी वोट की ताकत से हरियाणा प्रदेश को कमजोर करने व विकास की पटरी से उतारने का सपना देख रही कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाते हुए केंद्र की तरह हरियाणा में दोबारा से भाजपा की सरकार बनाने का जनादेश देगी।
फोटो कैप्शन :- जनसंपर्क अभियान के दौरान लाईनपार में जनता के साथ प्रदेश संयोजक नवीन सोलधा।

प्रदेश संयोजक नवीन सोलधा ने लाईनपार में चलाया जनसंपर्क अभियान * लोगों को दी भाजपा सरकार की जनहितेषी नीतियों की जानकारी * नवीन सोलधा बोले, सीएम मनोहरलाल ने भ्रष्टाचार पर लगाया अंकुश
-
Next
*सैनिक सम्मान के साथ शहीद रमेश कुमार पंचतत्व में विलीन* – *कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़, सांसद डॉ अरविंद शर्मा, डीसी संजय जून, एसएसपी अशोक सहित सीआरपीएफ के आलाधिकारियों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर शहीद रमेश कुमार की शहादत को किया सलाम* – *गांव के राजकीय स्कूल का नाम शहीद रमेश कुमार, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद देगी सरकार*