बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के ट्रिपल सी कॉम्प्लेक्स पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि 15 जुलाई 2018 को लाइनपार में विशाल धरना प्रदर्शन करके शुरुआत की गई थी। शहर भर में अपनी मांगों के लिए पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा के नेतृत्व में लोगों द्वारा जनहित की मांगों के लिए धरना प्रदर्शन दिये गए थे। सतीश छिकारा ने बताया कि आमजन के हित में बहादुरगढ़ की सभी 27 अवैध कालोनियों को वैध करके उनमें रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करें। डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाए ताकि डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों पर अंकुश लग सके और लोगों की जेब ढीली न हो। सतीश छिकारा ने कहा कि देश में एक देश एक कानून लागू किया जाए। विधायकों व सांसदों की तर्ज पर पंचायतों व निकायों के प्रतिनिधियों को भी पेंशन देने का प्रावधान किया जाए। बहादुरगढ़ के पूर्ण विकास के लिए पूर्ण उत्तरी बाईपास का निर्माण करवाया जाए। यह सभी उनकी प्रमुख मांगो में से एक हैं। सतीश छिकारा ने कहा कि सरकार ड्रेन के ऊपर सड़क बनाना चाहती हैं हमे खुशी है कि चाहें सभी नहरों, नालो को भी पक्का कर दिया जाए मगर उसको बाईपास का नाम देना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि ड्रेन हमेशा सांप की तरह टेड़ी मेढ़ी होती हैं इस पर दोनों तरह सड़क बनाकर उसको बाईपास का नाम देना बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत अच्छी है तो छारा के अंदर किसानों को करोड़ों रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे सकती है तो बहादुरगढ़ में क्यो नहीं? सतीश छिकारा ने कहा कि पूर्ण उत्तरी बाईपास के लिए सरकार जमीन अधिग्रहण करें और जो जमीन अधिग्रहण नीति है उसके तहत उचित मुआवजा देकर इस बाईपास को पूरा करें। पूर्ण उत्तरी बाईपास बनने से लोगों को सुविधा मिले। किसानो को जमीन के हिसाब से उचित मुआवजा मिले और यहाँ के युवाओ को रोजगार मिले। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा जनहित में बिल्कुल भी नहीं हैं। पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि वह अपनी समिति की जल्द ही बैठक बुलायेंगे और आगामी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनहित की मांगों पर सरकार का ध्यान नही गया तो संघर्ष समिति लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रधान प्रियव्रत दलाल, सुरेंद्र मास्टर, सुनील अहलावत, मनजीत, बंटी आदि मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाने की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा व अन्य।