बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के सेक्टर-7 में आगामी 14 अप्रैल रविवार को दोपहर 2 बजे आयोजित सर्वजातीय सद्भावना सम्मेलन का पूर्व जिला परिषद चैयरमैन सतीश छिकारा ने लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सर्वजातीय सद्भावना सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। पूर्व जिला परिषद चैयरमैन सतीश छिकारा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सबके लोकप्रिय नेता हैं। उनके हाथ मजबूत करने के लिए कार्यक्रम में जरूर पहुँचे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए लोगों में काफी उत्साह हैं। कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसे नेता है जिन्होंने हमेशा जनता के हितों के लिए प्रदेश में काम किया। प्रदेश की समस्याओं को सड़क से लेकर लोकसभा तक पहुंचाया। कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मानता के साथ प्रदेश में विकास करवाया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का श्रेय लेने में जुटी है। जो भी कांग्रेस के राज में काम हुए, आज उन्हें पूरा कर उसका श्रेय ले रही है। आगामी चुनावों में केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी। इस अवसर पर राम सिंह, बलजीत, प्रित सिंह, करण सिंह, शमशेर, रामधन, देशराज, हरिकिशन, सुरत सिंह, रमेश, सुनील अहलावत आदि मौजूद रहे।
