बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से आयोजित मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता में सोमानी सिरामिक्स लिमिटेड , कसार के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए 7 पुरस्कार हासिल किये । इस मोके पर मुख्य अतिथि रमेश बल्हारा वैल्फेयर बोर्ड के चैयरमेन रहे । रमेश बल्हारा और रामनिवास हुड्डा (एडीशनल एडवोकेट जरनल सुप्रीम कोर्ट ) के शुभ हाथों ये पुरस्कार से हासिल किये । नैशनल स्टाईल कब्बडी में सोमानी की टीम ने ए. के आटोमेटिक कंपनी की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सोमानी के मनोज कुमार बेस्ट ऐथिलिट रहे अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए । मनोज ने 400 मी. और 200 मी. रेस में प्रथम स्थान, 100 मी. रेस में और लम्बी कूद में द्वितीय रहकर बेस्ट ऐथलिट बने ।
दिकेश ने 100 मी. रेस और 400 मी. रेस तृतीय पर रहे ।
ये दो द्विसीय प्रतियोगिता 31 जनवरी, 2019 और 1 फरवरी , 2019 को रोहतक में आयोजित की गई ।
इस खबर के मिलते ही कम्पनी के सी.ई.ओ . टी .आर. महेश्वरी जी ने और अन्य उच्च अधिकारियों ने अपनी सभी खिलाडियों को हार्दिक बधाई दी । इसके साथ ही कम्पनी के एच .आर . विनोद कुमार ने कहा हम अपने कर्मचारीयों के लिये समय समय पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता कंपनी की तरफ से भी आयोजित करते है ताकि हमारे कर्मचारी स्वसथ रहे । हमारे कर्मचारी हर काम बेहतरीन तरीके से करते हैं और कंपनी की मैनेजमेंट की तरफ से पूरा सहयोग कर्मचारियों को दिया जाता है और ये सब उसी का परिणाम है इतने ईनाम जीते । इस मौके पर सुभाष, नवीन चौहान, प्रिंस, आकाशदीप, मनोज, सुनील , राजेन्द्र , प्रेमपाल , रोहतास ,बलराज, सुरेश धर्मेन्द्र, अनिल, जितेन्द्र आदि ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस परिणाम के बाद सभी कर्मचारी इस मौके पर बहुत हैं ।

