बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बाढ़सा गांव में आयोजित ऑल इंडिया बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब के खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
13 जनवरी को बाढ़सा गांव में ऑल इंडिया बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए। प्रतियोगिता के 70 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित कुमार ने डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 90 किलोग्राम भार वर्ग में निक्कू ने डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 90 किलोग्राम भार वर्ग में बेंच प्रेस प्रतियोगिता में संदीप लोहचब ने रजत पदक हासिल किया है। 100 किलोग्राम भार वर्ग में खिलाड़ी अंगद ने बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट दोनों ही प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 110 किलोग्राम भार वर्ग में मोहन सिवाच ने डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में रजत पदक और 110 प्लस केटेगरी में सुनील सहवाग ने बेंच प्रेस में कांस्य और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। महिलाओं की प्रतियोगिता में खिलाड़ी माधुरी राठी ने बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय को अरुण कुमार को दिया है। विजेता खिलाड़ियों ने जिमखाना क्लब प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए भी उनका धन्यवाद किया है। कोच अरुण कुमार ने बताया कि इससे पहले भी ये सभी खिलाड़ी हरियाणा स्टेट और नॉर्थ इंडिया खेलों में पदक हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन सितंबर माह में मंगलोर में होने वाली सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर झज्जर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव नीरज शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अश्वनी मलिक, सचिन शौकीन, प्रदीप मालिक, चंचल नांदल, डीसी कौशिक, वीरेंद्र, मनोज नया गांव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया।
फोटो कैप्शन:- पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ कोच अरुण कुमार।