बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वैश्य बी.एड. कॉलेज के लिए आज बहुत ही हर्ष व गौरव का दिन था क्योंकि महाविद्यालय प्रथम वर्ष की छात्रा माधुरी राठी ने राष्ट्रीय स्तर पर नार्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त कर न केवल महाविद्यालय, बहादुरगढ़ बल्कि पूरे हरियाणा राज्य का सर गर्व से ऊंचा किया है I इस खुशी के मौके पर माधुरी राठी व उसके माता-पिता श्रीमती वंदना राठी व श्री योगिन्दर राठी का जोरदार स्वागत किया I इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री शिव नारायण अग्रवाल, प्रबंधक पवन गोयल व प्राचार्या डॉ आशा शर्मा ने माधुरी राठी व उनके माता-पिता का माला, पटका, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया I इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी ने माधुरी राठी का स्वागत किया वह कहां की है बहुत ही हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक लेकर आई है और इससे अन्य सभी छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अंदर के प्रतिभा पहचान कर उसे महाविद्यालय के अध्यापकों की मदद से उसे निकालना चाहिए I तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर स्थान प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए I महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर आशा शर्मा ने माधुरी राठी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सभी के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी हुई है जरूरत है तो उस प्रतिभा को निकालने की I उन्होंने बताया कि माधुरी राठी ने ओपन चैंपियनशिप में बहुत सारे स्वर्ण व रजत पदक जीते हैं I व स्टेट बेंच प्रेस चैंपियनशिप में कांस्य पदक व अन्य राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता है I अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास करेंगीI महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर आशा शर्मा ने कहा कि हर बच्चे की प्रतिभा को उसका गुरु पहचान कर उसे निकालता है I माधुरी के संदर्भ में उनके कोच श्री अरुण कुमार जी जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग चैंपियन रह चुके हैं वे इस समय पावर लिफ्टिंग के नेशनल रेफरी हैं I अपनी इस जीत का श्रेय माधुरी राठी अपनी माता-पिता श्रीमती वंदना राठी व श्री योगिन्दर राठी व अपने कोच श्री अरुण कुमार व महाविद्यालय की प्राधापिकायो को देती है I वे कहती है की उनके सहयोग व प्रोत्साहन की वजह से ही वे आगे बढ़ जीवन में मुकाम प्राप्त कर पाई है I