बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि देकर नमन करते हुए कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी एक कर्मठ, निडर, ईमानदार व निर्भिक महिला थी जिसके चलते पूरे विश्व में उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था। राजेंद्र जून ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में पहचान दिलाने का काम किया था। पूर्व विधायक राजेंद्र जून के कार्यालय में सचिव सुरेंद्र छिल्लर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा
गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने नमन करते हुए कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जिनका लाभ आज भी देश व देश की जनता को मिल रहा है। इंदिरा गांधी के अपने कुशल शासन से भारत की धाक का डंका विश्व में बजाने का काम किया था। इंदिरा गांधी कठिन फैसले लेने में सक्षम थी, जिसके कारण उन्हें आज भी आयरन लेडी के नाम से देश विदेश में जाना जाता है। पूर्व चेयरमैन तेजबीर दलाल, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, नारायण बराही, भगत सिंह जून, धर्मबीर भगत, किशनचंद सैनी, महेंद्र मेहन्दीपुर, सीटू बराही, दयाचंद रंगा, संजय पहलवान, बलवान जाखोदा, लालसिंह चौहान, मोनी छिकारा, श्याम कानोंदा, देवेंद्र दहिया, राजेंद्र जून माजरा, कृष्ण दलाल, चतर सिंह खत्री, धर्मपाल बोहत, विपिन कुमार,
अनिकेत सांखोल, विजय नया गांव, मुख्तयारे आसोदा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर नमन किया।
फोटो कैप्शन :- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।
