बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार और शरीफ व्यक्ति हैं। मुख्यमंत्री बिना किसी भेदभाव के सबके काम भी करते हैं। ये शब्द मेहन्दीपुर डाबौदा गांव के लोगों के हैं। दरअसल मेहन्दीपुर डाबौदा गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मिलने पहुंचे थे। गांव वालों ने बिजेन्द्र दलाल का फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया। गांव वालों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने गांव की मांगे भी रखी। गांव वालों ने खेल स्टेडियम में मिट्टी भरत करवाने, मांडोठी की ओर से आने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिये बने नाले को पक्का करवाने, स्कूल के जर्जर भवन का निरिक्षण करवा कर भवन को सही करवाने और मेहन्दीपुर डाबौदा की पंचायत को बादली खंड से वापिस बहादुरगढ़ खंड में शामिल करवाने की मांग रखी। जिस पर बिजेन्द्र दलाल ने स्कूल और खेल स्टेडियम की समस्या के समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देश भी मौके पर ही दिये और बरसाती पानी की निकासी और पंचायत से सम्बंधित मांग को मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द पूरी कराने का आश्वासन भी दिया है। अपनी मुख्य मांगो पर मौके पर ही काम होता देख गंाव वालों ने बिजेन्द्र दलाल को आर्शिवाद भी दिया और सरकार की जमकर तारीफ भी की । भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी गांव वालों को सरकार के कार्यो की जानकारी दी। बिजेन्द्र दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने गांव और शहर के समान विकास के काम करवाये हैं। हरियाणा की जनता को राहत देने के लिये बिजली के दाम भी आधे कर दिये । गांवो को 24 घंटे बिजली देने का काम किया।महिलाओं को घरेलू गैस के कनेक्शन मुफ्त देकर फ्री सिलेन्डर देने का काम किया। गांव की सभी गलियों को पक्का कराने के साथ तालाबों में साफ पानी का प्रबंध किया। फसल बीमा के साथ पशुधन बीमा भी किया ताकि किसान की फसल और किसान का पशु दोनों सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुना देने के साथ फसल की खरीद को सुनिश्चित करने का काम भी मनोहर सरकार ने किया है। गांव वालों ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुये उनका साथ देने की बात कही है। इस मौके पर रविश,पवन, योगेश, राजू प्रधान, मदन, संजय, नानू, काला और सुरेन्द्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शनः- भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल का स्वागत करते हुये महेन्दीपुर डाबौदा गांव के ग्रामीण।

