बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा के तैराकों को प्रशिक्षण देने के लिये भारतीय तैराकी टीम के कोच रहे योगेश कगाथ्रा हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएषन और चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी से जुड़ गये हैं। स्वीमिंग कोच योगेश कगाथ्रा अमेरिकन स्वीमिंग कोचेज एसोसिएषन से सर्टिफाईड कोच हैं। शहर की एचएल सिटी में चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल पर तैराकों को ट्रेनिंग देने आये योगेश कगाथ्रा ने विशेष बातचीत मंे बताया कि हरियाणा में तैराकी का हुनर बहुत है। उन्होने बताया कि हरियाणा के गुरूग्राम की बेटी शिवानी कटारिया ने ओलम्पिक में भी भाग लिया था। लड़के हो या लड़किया हरियाणा के तैराक अब नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तैराकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने की जरूरत है जिसके लिये वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। योगेश कगाथ्रा इससे पहले मुम्बई कॉरपोरेशन से जुड़कर मुम्बई और महाराष्ट्र के तैराकों को 23 साल ट्रेनिंग दे चुके हैं। 9 साल तक ओटर्स क्लब के साथ जुड़कर तैराकी की प्रतिभा को संवारा और तीन साल तक भारतीय तैराकी टीम के मुख्य कोच भी रहे हैं। उन्ही की अगुवाई में भारत ने फीना वर्ल्ड जूनियर स्वीमिंग चैम्पियनशिप में तीन बार भाग लिया। श्रीलंका, दुबई और यूएसए में योगेश कगाथ्रा की अगुवाई में भारतीय जूनियर तैराकों ने बेहतर प्रर्दशन किया था। योगेश कगाथ्रा की कोचिंग में तैराकों ने 600 से ज्यादा नेशनल मैडल हासिल किये हैं। हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय तैराकी संघ के सहसचिव अनिल खत्री ने बताया कि योगेश कगाथ्रा स्वीमिंग में भारत के सबसे बेहतरीन कोच हैं। जो फिलहाल हरियाणा तैराकी संघ के दिशानिर्देशों पर संचालित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के चीफ कोच बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि योगेश कगाथ्रा के जुड़ने से हरियाणा के तैराक तकनीकी तौर पर मजबूत होंगे और बेहतर टाईंिमंग के साथ नेशनल और फिर इंटरनेशनल मैडल हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में 24 और गुरूग्राम में 40 उभरते तैराक योगेश कगाथ्रा की कोचिंग में तैयार किये जा रहे हैं। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन तैराकी में प्रदेश के नाम को सबसे आगे करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है और इसी के लिये देश के उम्दा तैराकी कोच को स्वीमरों को तैयार करने के लिये बुलाया गया है।
फोटो कैप्शनः- चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल में तैराकों को प्रशिक्षण देते हुये पूर्व भारतीय तैराकी कोच योगेश कगाथ्रा।