बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर की सब्जी मंडी में 21 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे होने वाली इनेलो की जनसभा अभी तक बहादुरगढ़ में हुई सभी जनसभाओं में ऐतिहासिक होगी। यह कहना हैं किसान नेता रमेश दलाल का। जनसंपर्क अभियान के दौरान किसान नेता रमेश दलाल ने सब्जी मंडी और शहर के रेलवे रोड़, मेन बाजार, झज्जर रोड़, नाहरा नाहरी रोड़ पर दुकानदारों और व्यापारियों को जनसभा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष इनेलो अशोक अरोड़ा इस जनसभा की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान रमेश दलाल ने कहा कि अगली सरकार इनेलो-बसपा की होगी। आज प्रदेश व केंद्र सरकार से आमजन तंग आ चूका है। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों को निमंत्रण देते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से बढ़ती महंगाई, बढ़ते पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस से आमजन तंग आ चूका है। भाजपा राज में लोगो के काम उद्योग धंधे ठप हो चुके हैं। रमेश ने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी इंस्पेक्टरी राज से तंग है, भाजपा सरकार आज आढ़तियों को ही समाप्त करने पर तुली है।
भाजपा के राज में विकास की पटरी से उतरा हरियाणा
रमेश दलाल ने कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया है और प्रदेश में क्राईम, क्रप्शन और कास्टिजम हावी है। इसी कारण निवेशक हरियाणा में निवेश नहीं कर रहा और इसका सीधा असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। जिस कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि किसानों उनकी फसलों का समर्थन मूल्य न मिलने से किसानो में रोष है। आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है क्योंकि फसलों का नुकसान होने पर किसानो को उचित मुआवजा नहीं मिलता है। जनसंपर्क अभियान के दौरान इंद्र सैन, बिजेंद्र, राजकिशन, नवीन, जगदीश, पवन बंसल, ओमप्रकाश, सतपाल, विजय कुमार, राजेंद्र, बिशन दत्त, किशोर कुमार, उमेद सिंह, दलेल सिंह, सुभाष, रामनिवास, प्रवीण शर्मा, पप्पे हलवाई, किशोर डाबोदा, हरीश, बब्लू, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- किसान नेता रमेश दलाल ने शहर के दुकानदारों-व्यापारियों को 21 की जनसभा का निमंत्रण देते हुए।
