बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांसद दुष्यंत चौटाला आज वरिष्ठ इनेलो नेता व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के निवास पर पहुंचे और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अलावा एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन केसी बांगड, इनेलो नेता संजय दलाल, रमेश दलाल, नरेश जून, कांग्रेस नेता राजेश जून, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, पूर्व वाईस चेयरमैन धर्मबीर वर्मा, पार्षद राजेश खत्री, सरपंच अनिल शाहपुर, राजू पहलवान मांडोठी, पार्षद पे्रमचंद, मिंटू पहलवान, पूर्व सरपंच खजान सिंह, पूर्व सरपंच पप्पू आसौदा, पूर्व सरपंच नरदेव कुलासी, अजित दलाल, मास्टर क्रष्ण प्रधान, मास्टर राजू, बीके गुप्ता, भुवनेश सिंघल, आशीष गोयल, अरुण गोयल ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
