बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
गौधन सेवा समिति द्वारा चार दिवसीय गौ गोपाल भक्ति कथा, गौपूजन एवं गौदान कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जा रहा है। गौधन सेवा समिति द्वारा यह आयोजन गौवंश संरक्षण, वृद्धि एवं गौसेवार्थ तृृतीय वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह पवित्र आयोजन पूज्य चरण गीताज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, भिक्षु(तपोवन हरिद्वार) के पावन सानिध्य में होगा। इस कार्यकम को लेकर शनिवार को नया गांव रोड स्थित गौउपचार केन्द्र में गौधन सेवा समिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गौधन सेवा समिति के यशपाल गांधी, सुदामा तायल, रमेश राठी, संदीप आर्य, बिजेंद्र राठी, सुशील राठी, सुनील छिल्लर, अमित आर्य, नीतिश गौड़, राजेन्द्र जांगड़ा, विनोद कुमार, ललित यादव, सोनू बंसल सहित अनेक समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गौधन सेवा समिति के संरक्षक यशपाल गांधी ने बताया कि 8 से 11 अक्टूबर तक प्रात: 9 से 12 बजे तक सेठ रामअवतार गोयल गौ एवं वन्य जीव उपचार केन्द्र, बादली रोड़ बहादुरगढ़ में कामधेनु यज्ञ, गौपूजन एवं गौदान कार्यक्रम होगा। समिति संरक्षक ने बताया कि आयोजन की इसी कड़ी में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर सांय 4 से 7 बजे तक श्री करोड़ राम लीला सभा अयोध्यापुरी किला मौहल्ला, बहादुरगढ़ में श्री गौ गोपाल भक्ति कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता राज्यमन्त्री, हरियाणा सरकार, मनीष ग्रोवर उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा शहर के अनेक गणमान्य, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक गौभक्त इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गौधन सेवा समिति ने सभी गोसेवकों व जीवप्रेमियों से इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि गौधन सेवा समिति पिछले कई वर्षो से बहादुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के बेसहारा, घायल व लाचार गौवंश व अन्य सभी बेसहारा घायल जीवों की सेवा करके एक पुण्य का कार्य कर रही है। समिति का मानना है कि किसी भी प्रकार की सामाजिक सेवा का कार्य समाज के सहयोग से ही चलता है। समाज का सहयोग समिति को पहले भी मिलता रहा है व भविष्य में भी समिति समाज से इसी प्रकार के सहयोग की अपील करती है ताकि बेसहारा घायल गौवंश व अन्य सभी बेसहारा घायल जीवों का नि:शुल्क उपचार व सेवा कार्र्य जारी रहे।
