बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आज हल्के के गांव लोवा कलां में हरियाणा स्टाईल कब्बडी में यूूरोप कप में जीतकर आए जसवीर पहलवान के सम्मान समारोह में इनेलो जिला प्रधान महासचिव संजय दलाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इस मौके पर दलाल ने अपनी नेक कमाई से ₹३१०० रू देकर पहलवान का हौसला अफजाई किया . इस मौके पर ग्राम वासियों ने दलाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और दलाल को गांव में पहुंचने पर पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया .दलाल ने कहा कि खेल सेहत के साथ-साथ हैं आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा दे रहे हैं .आज दिन प्रतिदिन जो हमारे पहलवान दूर-दूर तक हमारा नाम रोशन कर रहे हैं वह हमें गर्वान्वित कर फक्र से हमारा सीना चौड़ा करने का काम करते हैं. आज हरियाणा के पहलवान विश्व विख्यात हो चुके हैं और वह सभी पहलवान इसी माटी से उठ कर ओलंपिक तक अपना लोहा मंगवाने का काम करते हैं. बड़े ही खुशी की बात है की हल्के का सिदिपुर लोवा गावं पहलवानों को इतनी महत्वता दे रहा है दलाल ने कहा कि हम सबको मिलकर खेलों के प्रति आगे बढ़ रहे युवाओं का हौसला अफजाई करना चाहिए . दलाल ने कहा कि पार्टी सत्ता में ना होने के कारण शायद मैं हर संभव सुविधाएं पहलवानों को ना दे पाऊं परंतु जो मेरी नेक कमाई से बन पड़ेगा मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा इस मौके पर संजय दलाल के साथ अरजुन पुरस्कारी पहलवान सुजीत मान , भीम पुरस्कारी पहलवान नवीन मोर , रामबीर कोच छुडानी , काला पहलवान बाला जी अखाडा, भारत केसरी देवेन्दर खरब , नोबल पुरस्कारी प्रदीप खरब , सरपंच लोवा कलां संदीप मान, रविनदर हवलदार , संदीप(काला), अमित मान, राजीव मास्टर , विकरम मान, सौरभ मान,कुलदीप राठी, अजय दलाल , डां अमित दलाल, केशव दलाल, विनोद चहल सहित अनेकों युवा साथी मौजूद रहे।
