बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शनिवार को इनेलो व बसपा की ओर से किए गए संयुक्त बंद के
आह्वान पर शहर के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सहयोग किया। दुकानदारों द्वारा दिए गए सहयोग पर इनेलो व बसपा नेताओं ने दुकानदारों का आभार जताया। सुबह के समय दोनों पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता दुकानदारों से सहयोग की अपील करते नजर आए।
इनेलो सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर फौजी, अशोक मोंगा, बलजीत नांदल व नरेंद्र देसवाल को पार्टी की ओर से रेलवे रोड जोन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस मौके पर इनेलो नेता धर्मबीर फौजी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हो रही है। एलवाईएल के मुद्दे पर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आने के बावजूद भी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल पाया है। ऐसे में अनेक मुद्दे हैं, जिनके विरोध में इनेलो व बसपा ने प्रदेश बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। भाजपा के राज में नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे-बड़े दुकानदारों का काम-धंधा ठप हो गया है। गरीब आदमी के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखा सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार ने 4 साल में कोई भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि प्रदेश के कर्मचारी तक आंदोलन की राह पर हैं। सरकार उनकी मांगे स्वीकार करने की बजाए कर्मचारियों पर लाठियां चलवा रही है।।पेट्रोल-डीजल के दाम ने भाजपा सरकार में पिछले 30 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इसका सीधा असर महंगाई से आमजनता पर दिखने लगा है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई कम करने का झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आई थी, मगर महंगाई कम होने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पेट्रोल व डीजल के दामों में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है, उससे साफ है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ेगी, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इनेलो नेता धर्मबीर फौजी, व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष अशोक मोंगा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र देसवाल, वरिष्ठ नेता बलजीत नांदल, पार्षद प्रवीण राठी, शहरी प्रधान संदीप अहलावत, धीराज खटक, प्रवीण छिल्लर, पूर्व पार्षद राजेश, सत्यव्रत, जयभगवान, हिमांशु, विपिन चौधरी, हन्नी चौधरी, केदार सिंह, उमेद बराही, दीपक रोहिल्ला, अरमान चौधरी, जतिन चौधरी, विनोद सैन सहित दोनों पार्टियों के।पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बंद में सहयोग के लिए दुकानदारों का आभार जताया।
फोटो कैप्शन: भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते पार्टी पदाधिकारी।
