बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के रेलवे रोड स्थित आदर्श हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की संयोजिका नीलम काजला ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल रोहित चुघ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने शिरकत की। स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु, माता-पिता से भी बढ़कर होता है और उनके मार्गदर्शन में आज्ञाकारी होकर हमेशा सफलता मिलती है। मुख्य वक्ता के रूप में समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी उच्च होता है। एक अच्छे शिक्षक में कर्तव्यवान, कर्मठता, सत्यता, आदर्शवादी एवं सहनशीलता आदि गुण होने चाहिए। बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक की जवाबदेही महत्वपूर्ण है। बच्चे अपने शिक्षक का अनुशरण करते हैं। शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं। गायत्री मंत्र से प्रारंभ हुए समारोह में काफी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वाइस प्रिंसिपल रोहित चुघ ने ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा तथा अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे प्रेरित करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई है। स्कूल की अध्यापिकाओं ममता अंजना और दीपांशी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल की एचओडी नीलम काजला ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
