बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाण प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं वार्ड 30 से पार्षद डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि हमें धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे जहां मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है वहीं ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा की भावना भी जागृत होती है वहीं प्रेम भी बढ़ता है।
उन्होंने यह बात जटवाड़ा मौहल्ला स्थित तीन शक्ति मंदिर व शहर के कई अन्य हिस्सों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कही। इससे पहले उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से पटका व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत भी किया गया। राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली डा. नीना सतपाल राठी ने जटवाड़ा मौहल्ला के तीन शक्ति मंदिर में हुए कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना की और बाद में मंदिर की ही पहली मंजिल के लिए सवा एक लाख रूपये कोटा स्टोन लगाने व मंदिर के लिए 5100 रूपये दान स्वरूप दिए। उन्होंने कहा कि जटवाड़ा मौहल्ले का यह मंदिर काफी प्राचीन है। यहां पर समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते है। जिसमें उनको भी इन आयोजनों में शामिल होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें हमें सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे जहां समाज संगठित होता है वही भाईचारा भी मजबूत बनता है।
डा. नीना सतपाल राठी ने रेलवे स्टेशन पार्क में नव ज्योति मंडल की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने मंडल के पदाधिकारियों को आर्थिक सहयोग तौर पर 11 हजार रूपये भेंट किए। अपने संबोधन के दौरान उन्होनें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित लीलाओं का वर्णन किया। कलाकारों ने भी एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का
सबके लिए एक प्रमुख संदेश है… निष्काम कर्म। हमें निस्वार्थ हो कर कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करना चाहिए। उधर पटेल नगर के शिव मंदिर में आयोजित महोत्सव का डा. नीना सतपाल राठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। महिला कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। प्रसाद वितरण के समापन हुआ।
-फोटो कैप्शन : लाइनपार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश
महिला कांग्रेस की महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं पार्षद डा. नीना सतपाल राठी।
-फोटो कैप्शन : तीन शक्ति मंदिर में हुए कार्यक्रम में हरियाण प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं पार्षद डा. नीना सतपाल राठी को सम्मानित करते हुए आयोजक।

