बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट के उप प्रधान जय भगवान शर्मा द्वारा मामा चौक पर भंडारे का आयोजन किया गया .जिसमें इनेलो जिला प्रधान महासचिव संजय दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया. दलाल ने कहा कि हम परमपिता परमात्मा से विनती करते हैं कि आप सभी की यह एकता और अखंडता कायम रहे और मुझे ईश्वर हर वर्ष आपके इस भंडारे में पहुंचने का सौभाग्य दे .इस अवसर पर ऑटो मार्केट के प्रधान पप्पू दलाल, टू व्हीलर के प्रधान DC सैनी, समाजसेवी सुनील शर्मा ,घनश्याम गुप्ता, अनिल वर्मा, दयानंद जांगड़ा, अजीत राठी, पवन अग्रवाल ,राजेंद्र अग्रवाल, धर्मवीर त्यागी ,सुरेश मिस्त्री, नरेश मिस्त्री सहित समस्त ऑटो मार्केट के मेंबरों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया. भंडारा आयोजक जय भगवान शर्मा ने बताया कि भंडारा आयोजन का मकसद सुख शांति और समृद्धि एवं इलाके में परस्पर भाईचारा बना रहे l