बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ के खिलाड़ी रवि यादव और अरविंदर का चयन लखनऊ में होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। झज्जर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव नीरज शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को भिवानी के भीम स्टेडियम में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 90 खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। जिनमें से बहादुरगढ़ के खिलाड़ी रवि यादव और अरविंदर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है। नीरज शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी रवि यादव इससे पहले भी नेशनल और इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग खेलों में पदक हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर चुका है। वही अरविंदर पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। नीरज का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है। झज्जर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव नीरज शर्मा ने पावर लिफ्टिंग खेलो को हरियाणा के8 कैश अवार्ड स्कीम में शामिल करने और पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के लिए मान्यता देने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि इससे पहले देश के कई अन्य प्रदेशों में पावर लिफ्टिंग खेलों के खिलाड़ियों को तमाम सरकारी सुविधाएं और सरकारी नौकरी दी जाती थी लेकिन हरियाणा में पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों की अनदेखी होती आ रही थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने पावर लिफ्टिंग खेलों के खिलाड़ियों को मान सम्मान देकर बेहद अच्छा कार्य किया है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार उनका खेल निखारने के लिए सहायता राशि प्रदान करेगी और सरकारी नौकरियों में भी अब पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी भर्ती हो सकेंगे। जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। सरकार के इस फैसले के बाद खिलाड़ी और भी ज्यादा मेहनत करेंगे और देश व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। इस अवसर इंटरनेशनल खिलाड़ी अरुण कुमार, सतबीर उर्फ छंगा, अश्वनी मलिक झज्जर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रविंदर दीक्षित, शैलेश, पार्षद पति राजेश खत्री, जितेंद्र आसंडा ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सरकार के फैसले का स्वागत किया।
