बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हडताल कर रहे ट्रांसपोटर्स को इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं ने भी अपना समर्थन देना शुरु कर दिया। इसी कडी में आज पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ट्रांसपोटर्स को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी हडताल को जायज ठहराते हुए सरकार से मांग की कि ट्रांसपोटर्स की मांगों को जल्द से जल्द पूरी करे। मांगे पूरी ना होने पर उन्होंने ट्रांंसपोटर्स के साथ हर स्थिति में साथ खडा रहने की बात कही।
पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने कहा कि पिछले आठ दिनों से ट्रांसपोटर्स अपनी मांगों को लेकर हडताल पर है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार केवल लुभावने वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है। राठी ने कहा कि उन्होंने 22 जुलाई को सब्जी मंडी में हुई विशाल जनसभा में भी ट्रांसपोटर्स की समस्याओं को उठाया था। जिसपर इनेलो के वरिष्ठ नेता चौ.अभय सिंह चौटाला व इनेलो प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक अरोडा ने भी ट्रासंपोटर्स की मांगों को सरकार द्वारा शीघ्र पूरा करने की बात कही थी एवं इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर उनकी सारी समस्याए भी समाप्त करने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि शहर की 19 ट्रांसपोर्ट यूनियन हडताल पर है जिससे ट्रांसपोटर्स को तो आर्थिक नुकसान उठाना ही पड रहा है। साथ ही सब्जी मंडी में व बाजारों मे माल की सप्लाई ना होने के कारण आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ एक औद्योगिक नगरी है जहां पर सैंकडों फैक्ट्रियां है। लेकिन ट्रांसपोटर्स की हडताल से काम धंधे चौपट हो गए है। कई फैक्ट्रियां तो बंद पडी है। लेबरों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे सभी को आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार रोड टैक्स पहले ही ले लेती है तो टोल टैक्स क्यों लिया जा रहा है। इन दोनों में से एक टैक्स ही लिया जाना चाहिए। डीजल के दामों को जीएसटी में लाया जाना चाहिए। ट्रक इंडस्ट्री की समस्याओं के निदान हेतू एक टोल फ्री नंबर सरकार की तरफ से जारी किया जाए। जिससे ट्रक वालो ंको आने वाली समस्यों को छुटकारा मिल सके। थ्रड पार्टी इंश्योरेंस में कई सौ प्रतिशत की बढोतरी को वापिस किया जाए। हाइवे पर प्रति 150 किलोमीटर के बाद ड्राइवरों के लिए विश्राम गृह यो पार्किंग सुविधा सरकार की ओर से की जाए। सरकार को चाहिए कि ट्रांसपोटर्स की मंागों को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
