बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कुबेर कॉलोनी के मकानों के ऊपर 11 KVA की हाईटेंशन लाइन को कल हटवा दिया था। जिससे कॉलोनी वासियो ने आज कुबेर कॉलोनी में हाइटेंशन तार हटाओ संघर्ष समिति के प्रधान वज़ीर राठी व वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि सोनू दलाल का स्वागत फूल मालाओं व नोटो की माला से स्वागत किया।इस अवसर पर पार्षद गुरदेव राठी , पार्षद रमन यादव , पार्षद प्रेमचंद, पार्षद शशि कुमार , सोनू दलाल , ,कपूर राठी , समुंदर सहवाग का भी कुबेर कॉलोनी वासियो ने फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रधान वज़ीर राठी व सोनू दलाल ने किसी भी सामूहिक कार्य मे लगाने के लिये नोटो की मालाये वापिस कॉलोनी वासियो को दे दी ।कॉलोनी वासी बसंत ,राजेन्द्र ,अनिल ,महेन्द्र ,कृष्ण ,व काफी संख्या में महिलाओ ने जान लेवा तारो को घरो के ऊपर से हटवाने पर संघर्स समिति प्रधान के साथ साथ सभी पार्षदो का धन्यवाद किया। कुबेर कॉलोनी में वज़ीर राठी के स्वागत सम्मान समारोह के अवसर पर कॉलोनी वासी योगेंद्र , कृष्णा देवी , बिमला,सरोज देवी , सुदेस देवी , बिनु , तरुण सीमा , बीरी ,ईश्वर , कमलेश, फुलकौर , हँसवती , विक्रम आदि मौजूद रहे।
