बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के बादली रोड़ पर वीरवार को पूर्व नप प्रधान रवि खत्री ने शिव टर्बो यूनियन में लोगों को बहादुरगढ़ शहर में 8 जुलाई रविवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से होने वाली जनसभा का निमंत्रण देने पहुँचे। पूर्व नप प्रधान रवि खत्री ने कहा कि जनसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 10 बजे शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली से मेट्रो रेल में सवार होकर बहादुरगढ़ पहुंचेंगे जिनका कार्यकर्ता सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन पर जोरदार स्वागत करके जनसभा स्थल तक लेकर जाएंगे। रवि खत्री ने कहा कि 8 जुलाई को होने वाली जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बहादुरगढ़ हलके की जनता का मुंडका से बहादुरगढ़ तक मेट्रो रेल परियोजना लाने की विस्तार से जानकारी देंगे।
भाजपा ले रही मेट्रो रेल सेवा का झूठा श्रेय,मेट्रो रेल सेवा प्रोजेक्ट पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की देन : रवि खत्री
कांग्रेस नेता व पूर्व नप प्रधान रवि खत्री ने कहा कि बहादुरगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अथक प्रयासों की देन है। भाजपा ने केवल मेट्रो उदघाटन का झूठा श्रेय लिया हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सब पता है कांग्रेस राज में कितना विकास हुआ और भाजपा में कितना? उन्होंने कहा कि आगामी 2019 विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगें। उन्होंने कहा कि जितना विकास कांग्रेस और हुड्डा राज में हुआ है उतना भाजपा, इनेलो अन्य पार्टियां कभी भी नही करवा सकती। खत्री ने कहा कि अगर अभी कांग्रेस सरकार होती तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा मेट्रो को बहादुरगढ़ के साथ-साथ आसौदा रोहतक तक पहुंचाते।
इस अवसर पर यूनियन प्रधान सतबीर राणा, उपप्रधान राजेन्द्र, प्रकाश मलिक, रमेश, संजय दलाल, अजय दलाल, सतीश खत्री, हवासिंह, राजबीर, पार्षद पति राजेश खत्री, उपप्रधान बार एसोसिएशन कुलदीप सैनी, राजेश पहलवान, अमित छिल्लर आदि मौजूद रहें।
फ़ोटो कैप्शन : पूर्व नप प्रधान रवि खत्री 8 जुलाई रविवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनसभा का शिव टर्बो यूनियन निमंत्रण देते हुए।