बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के लाइनपार स्थित शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में पुष्पा राठी डेंटल केयर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क कैम्प लगाकर विद्यार्थियों के दांतोंं की जांच की गई। दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर राहुल राठी व सीबी राठी की टीम ने विद्यार्थियों की दांतों की जांच की व दवाईयां और उचित चिकित्सा परामर्श भी दिया। स्कूल के प्रबंधक शिक्षाविद् प्रवीण शर्मा कैम्प लगाने पहुचे डाक्टरों का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया। विद्यार्थियों को दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए डाक्टरों ने कहा कि फास्ट फूड व चाकलेट, टॉफियां आदि के अधिक खाने के कारण बच्चों के दांत खराब हो रहे हैं। चिकित्सकों ने अभिभावकों को चेताया कि वें अपने बच्चों को बच्चों को फास्ट फूड, चाकलेट, टॉफियां जैसी इन चीजों से दूर रखे। चिकित्सकों ने विद्याथियों से कहा कि सुबह व रात को सोते समय पेस्ट जरूर करना चाहिए। डाक्टर राहुल राठी व डाक्टर सीबी राठी ने बताया कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य है, इसी सोच के साथ वह समय समय पर विभिन्न स्कूलों में नि:शुल्क कैम्प लगाकर विद्यार्थियों के दांतों की जांच करते है ताकि दांतों में कोई बीमारी है तो समय पर उसका पता चला जाए और समय रहते ईलाज करके दांत को खराब होने से बचाया जा सके। स्कूल प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि कक्षा पहली से 10वीं तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने दांतो की जांच करवाकर इस नि:शुल्क कैम्प का लाभ उठाया।
फोटो कैप्शन :- शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में लगेे कैम्प में विद्यार्थियों के दांतों की जांच करते हुए चिकित्सक।
