बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्थानीय जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व टेस्ट ट्यूब बेबी स्पेशलिस्ट डॉक्टर ज्योति मलिक की अध्यक्षता में मेल इन्फर्टिलिटी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षार्थी डॉक्टरों ने स्पर्म फंक्शनिंग टेस्ट व सीमेन एनालिसिस तकनीक की बारीकियों को देखा समझा व जाना की किस प्रकार हम इस विधि के द्वारा यह पता लगा सकते हैं कि हमें किसी मरीज का आईयूआई करना है, आईवीएफ करना है या ICSI करना है। वरिष्ठ भ्रूण विज्ञानी डॉ अमित कुमार सवाई व डॉक्टर ज्योति मलिक के साथ Cryocell इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आर के सहगल की टीम ने डॉक्टरों को आधुनिक उपकरणों के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार हम इन विधियों के द्वारा बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। शिविर के अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जीवन ज्योति अस्पताल एवं ISAR हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए इस शिविर की आए हुए सभी डॉक्टरों ने काफी प्रशंसा की एवं भविष्य में इस तरह के उच्च स्तरीय शिविर आयोजन में भाग लेने की इच्छा प्रकट की।


