बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत खंड पंचायत एवं विकास कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया भी उपस्थित रहें। समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा सरकार की ओर से मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं तथा नालसा एवं हालसा की ओर से मिलने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला बाल कल्याण विभाग, इलाहाबाद बैंक सहित दूसरे विभागों के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। मंच संचालन करते हुए जयशंकर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।