बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाल भारती स्कूल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस अभियान में 88 प्रतिशत टारगेट अचीव करते हुए विद्यालय के 1260 विद्यार्थियों को टीके लगाकर खसरा रूबेला जैसी घातक बीमारी से बच्चों को छुटकारा दिलाने के लिए पहल की गई। साथ ही बच्चों को टीकाकरण कार्ड भी दिया गया। इस अभियान में डॉक्टर की 5 टीमों द्वारा 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को टीके लगाए गए। इस अभियान में सीएमओ डॉक्टर जयमाला, नोडल अधिकारी डॉक्टर वाईके शर्मा, डॉक्टर विनय, डॉक्टर ममता एवं डॉ अजय तथा समाज सेवी सत्येंद्र दहिया ने सहयोग किया। उपमंडल विधिक सेवा समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने बताया कि खसरा रूबेला से बचाव का टीका 15 वर्ष की आयु तक के शत-प्रतिशत बच्चों को लगाना अति आवश्यक है ताकि पूर्ण प्रतिरक्षण कर इन घातक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके। स्कूल की प्रिंसिपल एस कालीरमण ने विद्यालय में सफल टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण टीम अध्यापक वर्ग एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय की नोडल अफसर पुनीता चौधरी आशुतोष सर्राफ जय भगवान, जितेंद्र जून सहित सभी अध्यापकों ने सहयोग किया उधर दूसरी ओर श्री रामा भारती विद्यालय में 86 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान डॉ गगन जैन एवं डॉ उमेश शर्मा की देखरेख में चला