बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
रुरल एंड अर्बन डेवेलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रुड़फ इनविटेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मैच बाला जी क्रिकेट ग्राउंड में इंडियन एयर फोर्स व जी एम क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच खेला गया ।
मुख्य अतिथि जितेंद्र लाठर व वशिष्ठ अतिथि श्री विजय राणा डी डी एम रोहतक एवं झज्जर नाबार्ड के रहे ।
इंडियन एयर फोर्स की तरफ से कैप्टन रजत पालीवाल इंडिया ए व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी , देवेंद्र लोअचब, रवि चौहान, नवनीत सिंह , एस आर स्वैन, विकास हथवाला, ए अमन, शादाब नज़र, विकास यादव, रोशन राज, राज बहादुर, शशांक शर्मा ,ए सोलंकी, ख़ालिद अहमद, व जी खोचर खिलाडी मैदान में आये ।
जबकि जी एम क्रिकेट अकादमी दिल्ली की तरफ से
आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब के अमित यादव , हरिकेश यादव, ललित यादव, विजिन पांचाल, योगेश, राजेश शर्मा, प्रांशु विजरण, हिमांशु सांगवान, शिवम गुप्ता, शुभम दहिया, मनीष सहरावत, हनीश यादव खिलाड़ी मैदान में उतरे ।
इंडियन एयर फोर्स टॉस जीतकर जी एम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया ।
जी एम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 35 ओवर 2 बाल में 185 रन बनाये ।
ललित यादव ने 60 गेंदों में 5 चोक्को व एक छक्के की मदद से 53 रन , शुभम दहिया ने 58 गेंदों में 7 चोक्को की मदद से 46,प्रियांशु विजयरन ने 30 गेंदों में 2 चोक्को व एक छक्के की मदद से 29,विजिन पांचाल ने 7 गेंदों में 3 चोक्को की मदद से 14, मनीष सहरावत ने 8 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 13 रन बनाये।
जी एम क्रिकेट अकादमी दिल्ली 35 ओवर 2 में 185 रन पर आल आउट हो गये।
इंडियन एयर फोर्स की तरफ से रजत पालीवाल ने 7 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट, विकास यादव ने 7ओवर 2 बाल में 30 रन देकर 6 विकेट, रोशन राज ने 5 ओवर 25 रन देकर 2 विकेट लिये। शादाब नज़र ने 4 ओवर में 20 रन दिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन एयर फोर्स ने 38 ओवर 2 बाल में 186 रन का पूरा किया । 4 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रेवश किया ।
इंडियन एयर फोर्स की तरफ से नवनीत सिंह ने 74 बाल में 6 चोक्को की मदद से 59 , देवेन्द्र लोहचब ने 35 बाल में 4 चोक्को व एक छक्के की मदद से 40, रवि चौहान ने 38 बाल में 26 रन , विकास हथवाला ने 43 बाल में 43 रन 6 चोक्को की मदद से बनाये ।
जी एम क्रिकेट अकादमी दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 6 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट व मनीष सहरावत ने 7 ओवर 4 बॉल में 42 रन देकर 2 विकेट लिये ।
शानदार 6 विकेट के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच विकास यादव को सम्मानित किया ।
