बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपायुक्त सोनल गोयल के मार्ग दर्शन में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए शुरू की गई नेक पहल सांझी मदद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बल गृह के बच्चों को निशुल्क शब्दकोश वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि वितरण कार्यक्रम में सांझी मदद के तहत आए शब्दकोश को बच्चों के अध्ययन के लिए वितरित किया गया। उक्त सभी बच्चों को शब्दकोश देकर उन्हें शिक्षा के प्रति गंभीरता दिखाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से सांझी मदद कार्यक्रम शुरू किया गया है। सांझी मदद के तहत जिला बाल भवन में कोई व्यक्ति या संस्था सिले हुए या बिना सिले हुए कपड़े, जूते, चप्पल, किताबें,कापी आदि सामान बाल भवन में जमा करवा सकते हैं। वहीं बाल संरक्षण इकाई की ओर से मॉक ड्रिल करते हुए बच्चों को सुरक्षा बरतने के लिए जागरूक भी किया गया। जे के लक्ष्मी से राशि सक्सेना ने अपनी टीम के साथ आगजनी से बचने के उपाय करते हुए बच्चों को सजगता बरतने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अन्नू भी मौजूद रही।
